दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने एक शख्स के लिवर में फंसे चाकू को निकालने में सफलता पाई है. उनके मुताबिक मरीज की हालत अब स्थिर. उन्हें जटिल ऑपरेशन करने में तीन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी.
जटिल ऑपरेश कर लिवर से निकाला गया चाकू
हरियाणा निवासी 28 साल के युवक ने डेढ़ महीने पहले चाकू निगल लिया था. इस बारे में किसी को भनक नहीं लगी. इस दौरान डेढ़ महीने तक चाकू उसके लिवर में फंसा रहा. जब उसे पेट में दर्द और भूख की कमी की शिकायत होने लगी तो डॉक्टरों से संपर्क किया. X-RAY के बाद जब रिपोर्ट देखी गई तो पता चला कि 20 सेंटीमीटर किचन का चाकू उसके लिवर में घुसा हुआ है. डॉक्टरों के लिए लिवर से चाकू सुरक्षित निकालना चुनौतीपूर्ण काम था.
3 घंटे एम्स के डॉक्टरों को करने पड़ी मशक्कत
गैस्ट्रो सर्जरी विभाग के डॉक्टर एनआर दास की अगुवाई में जटिल ऑपरेशन कर चाकू निकाला गया. उन्होंने बताया, "चाकू लिवर के अंदर खून सप्लाई करने वाली नसों में धंसा हुआ था. उसके आसपास लिवर से पित्त ले जाने वाली नली भी थी. ऑपरेशन करने में अंगों को क्षति पहुंचने का डर था. बहुत ज्यादा खून बह जाने से मरीज की जान भी जा सकती थी." आखिरकार उनकी टीम ने आंत की दीवार से चीरा लगा कर लिवर में धंसे चाकू को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला. युवक नशे का आदी है. जब उसे ड्रग्स नहीं मिली तो चाकू निगल लिया. इसका खुलासा उसने डॉक्टरों के पूछने पर किया. डॉक्टरों के मुताबिक ये अपने आप में दुर्लभ मामला था.