नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई है. इस घटना में तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद 13 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं तीन छात्र अब भी लापता हैं. मौके पर पहुंची दिल्ली दमकल सेवा की टीमों ने घायलों को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी थोड़ी देर में वहां पहुंचने की बात कही है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भजनपुरा से बहुत बुरी खबर आ रही है. भगवान सब को सलामत रखे. थोड़ी देर में वहां पहुंचूंगा.''
खबरों के मुताबिक तीन मंजिला इमारत की दूसरी और तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था. उसी वक्त दूसरी और तीसरी मंजिल ढह गई. उस वक्त काम कर रहे मजदूर भी इमारत के अंदर मौजूद थे. मौके पर मौजूद भजनपुरा थाना पुलिस भी घटना की जांच में जुटी है. पता चला है कि जो इमारत ढही है, उसके कुछ हिस्से में कोचिंग सेंटर भी चल रहा था.
यह भी पढ़ें-
केजरीवाल का अमित शाह से सवाल- महंगाई के समय बीजेपी समर्थकों के बच्चों की पढ़ाई का ध्यान किसने रखा?
दिल्ली चुनाव: 48 घंटे तक प्रचार नहीं कर पाएंगे BJP उम्मीदवार कपिल मिश्रा, EC ने लगाया बैन