नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर चार हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना वायरस को 4432 नए मामले सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 34 हजार 701 हो गई है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक, कोरोना वायरस से अब तक यहां 4877 लोगों की मौत हो चुकी है. इलाज के बाद अब तक 1 लाख 98 हजार 103 मरीज ठीक हुए हैं और एक्टिव केस की संख्या 31 हजार 721 है.
बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 84.40 है. होम आइसोलेशन में 1 लाख 80 हजार 38 लोग हैं. अस्पतालों में मरीजों की संख्या 9251 है. गुरुवार को कुल 60014 टेस्ट किए गए हैं.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अगले 10 से 15 दिनों में यहां कोरोना के केस बढ़ेंगे क्योंकि टेस्टिंग की संख्या को चार गुणा बढ़ गई है. प्रभावी आइसोलेशन के माध्यम से संक्रमण के प्रसार को लंबे समय तक रोकने की योजना है.
भारत में कोरोना से मौत की दर दुनिया में सबसे कब- हर्षवर्धन
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन ने गुरुवार को कहा कि देश में कोविड-19 से होने वाली मौत की दर फिलहाल, दुनिया के अन्य देशों की तुलना में सबसे कम (1.64) फीसदी है और सरकार का लक्ष्य इस मृत्यु दर को घटा कर एक फीसदी से भी कम करने का है. कोरोना वायरस महामारी पर राज्यसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्द्धन ने कहा कि भारत में कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की दर 78 से 79 फीसदी है। उन्होंने कहा कि भारत कोविड-19 से स्वस्थ होने की उच्च दर वाले गिने-चुने देशों में शामिल है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या भले अधिक हो लेकिन अस्पतालों में इलाज करा रहे कोविड मरीजों की संख्या 20 फीसदी से कम है.
रेल टिकट होंगे महंगे, एयरपोर्ट की तर्ज़ पर रेलवे स्टेशनों पर लगेगा यूज़र चार्ज