नई दिल्ली: दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि घर का सिक्योरिटी गार्ड मुस्तकीम तीन अप्रैल से काम पर नहीं आया है. मुस्तकीम का परिवार के साथ काफी लगाव था और घर के अंदर अक्सर आना-जाना होता था. पुलिस को शक है कि मुस्तकीम भी निजामुद्दीन की जमात में शामिल हुआ हो सकता है जिसके चलते इस बात की आशंका है कि वो कोरोना पॉजिटिव हो सकता है. और उसी के संपर्क में आकर इस परिवार के सदस्य भी बीमार हुए हों.

मुस्तक़ीम के सम्पर्क में आकर सैकड़ों लोग हो सकते हैं संक्रमित

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुस्तकीम दिल्ली के ओखला इलाके का रहने वाला है और फिलहाल घर से गायब है. उसका कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस को आशंका है कि मुस्तकीम से ही यह परिवार कोरोना पॉजिटिव हुआ है और मुस्तकीम ने अभी तक किसी को भी अपने कोरोना लक्षण के बारे में नहीं बताया. इसलिए इस बात की आशंका है कि उसके संपर्क में आकर और भी कई लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं. यही वजह है कि पुलिस ने तुरंत इस मामले में केस रजिस्टर कर सिक्योरिटी गार्ड मुस्तकीम की तलाश शुरू कर दी है.

बता दें कि निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात के कारण पहले ही कोरोना वायरस देश के कई शहरों में फैल चुका है. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस प्रशासन पहले ही लोगों से यह गुजारिश कर चुका है कि जो लोग भी तब्लीगी जमात में शामिल हुए हैं, वह खुद सामने आएं और अपनी जांच कराएं. लेकिन बावजूद इसके तब्लीगी जमात में शामिल कई लोग अभी भी फरार चल रहे हैं और वह पुलिस और प्रशासन के सामने आने से बच रहे हैं.

यह भी पढ़ें-

COVID 19: यूपी के 15 जिलों के इन इलाकों को किया जाएगा सील, पूरी लिस्ट यहां देखें