नई दिल्ली: दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई जगहों पर कोहरा छाया है, जिसने यातायात की रफ्तार को धीमा कर दिया है. कोहरे की वजह से दिल्ली आने जाने वाली 27 ट्रेनें लेट हो गई हैं. खबर मिल रही है कि दिल्ली से चलने वाली 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, सात ट्रेनों का समय भी बदल दिया गया है.

 

दिल्ली- NCR में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड

दिल्ली में आज सुबह फिर से सर्द सुबह के तौर पर दर्ज की गई. सुबह का तापमान 7℃ दर्ज किया गया है. सर्द हवाओ ने भी सर्दी के सितम और बड़ा दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूप निकलेगी. साथ ही सर्द हवाएं लोगों को परेशान करेंगी.

पहाड़ों में बर्फ गिरने के बाद उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मौसम पहले से ज्यादा कहर बरपा रहा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में भीषण ठंड जारी है. जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बर्फबारी के चलते जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित है.