नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने पाकिस्तान को एक बार फिर कड़ी भाषा में जवाब दिया है. रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत ने सीमा पार आतंकी समूहों और उसके संरक्षकों को खत्म करने के लिए अपने तरीकों का प्रदर्शन किया है और जरूरत पड़ी तो इसे दोहराया भी जाएगा. केन्द्रीय मंत्री निर्मला सितारमन सिंगापुर में आसियान देशों के रक्षा मंत्रियों की बैठक को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि ‘‘निकटस्थ पड़ोस’’ में आतंकी ढांचों की मौजूदगी और आतंकवादियों को मिलने वाले समर्थन ने भारत के सब्र की परीक्षा ली है और एक जिम्मेदार शक्ति के तौर पर उसने इस खतरे से निपटने में ‘‘काफी संयम’’ दिखाया है. 31 अक्टूबर को 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या हैं खासियतें नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि भारत ने आतंकी संगठनों और उनके संरक्षकों की गतिविधियों को बाधित करने और उसपर लगाम लगाने के उपायों का प्रदर्शन किया है और भविष्य में अगर जरूरत पड़ी तो ऐसा फिर से करने में वह नहीं हिचकेगा.’’ सीतारमण ने आतंकवाद के खतरे की वजह से अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थायित्व को मिलने वाली व्यापक चुनौतियों को लेकर भारत की चिंताओं पर जोर दिया. यह भी पढ़ें- आजाद हिंद सरकार के 75 साल: लाल किले में पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, कहा- एक परिवार के लिए सपूतों को भुलाया गया मध्यप्रदेश चुनाव 2018: अपने अधिकांश विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारेगी कांग्रेस देखें वीडियो-