ठाणे: महाराष्ट्र पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मानहानि का गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया है. दरअसल, एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि यह मामला ट्विटर पर कथित रूप से अपमानजनक ट्वीट करने की शिकायत को लेकर दर्ज किया गया है.

ठाणे पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी सुखदा नारकर ने बताया कि बृजकिशोर दत्त नामक व्यक्ति ने कल्याण के महात्मा फुले पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि शिकायत के मुताबिक, दत्त महाराष्ट्र युवा कांग्रेस के महासचिव हैं.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा- 500 (मानहानि पर सजा) के तहत गैर संज्ञेय मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा, ‘‘ ऐसे मामलों में शिकायतकर्ता प्रतिवादी के खिलाफ अदालत जा सकता है.''

युवा कांग्रेस महासचिव ने अपनी शिकायत में कहा कि इसके अलावा संबित पात्रा ने पंडित जवाहर लाल नेहरू और राजीव गांधी की तस्वीरों का उपयोग कर पार्टी के दिग्गज नेताओं की मानहानि की है.

ये भी पढ़े.

Exclusive: राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट बोले- अब सख्त लॉकडाउन से नुकसान, राज्यों को मिले फैसले का अधिकार

कोरोना वायरस से जान गंवाने वाली शिक्षिका के परिवार को दिल्ली सरकार देगी एक करोड़ रुपये