Who Is Deepak Boxer: कुख्यात गैंगस्टर दीपक बिश्नोई से जुड़े अपराधी दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल की टीम ने दीपक को एफबीआई की मदद से मैक्सिको के पास से पकड़ा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगस्टर की गिरफ्तारी की है. पुलिस के मुताबिक, दीपक बिश्नोई ने ही दीपक बॉक्सर को देश से बाहर फरार होने में मदद की थी. अगले कुछ दिनों में उसे भारत लाया जा सकता है.


दीपक बॉक्सर सिविल लाइंस में बिल्डर की हत्या के मामले में वांछित था. पुलिस को बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में उसकी तलाश थी. उसने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से एक फर्जी पासपोर्ट बनवाया था. दीपक कोलकाता से फ्लाइट पकड़कर 29 जनवरी 2023 को मैक्सिको भाग गया था.


गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था


दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था और ये लॉरेंस बिश्नोई से भी जुड़ा हुआ था. साल 2016 में दीपक का नाम चर्चा में आया था. उस समय इस पर पुलिस कस्टडी में जितेंद्र गोगी को छुड़वाने के आरोप लगे थे. मूल रूप से हरियाणा के गन्नौर इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने दीपक बॉक्सर पर 3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था. ये मैक्सिको से ही दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में गैंग को ऑपरेट कर रहा था.


पुलिस की नजर दीपक पर कैसे पड़ी?


दरअसल दीपक ने दो ऐसी वारदातों को अंजाम दिया था जिससे पुलिस की नजरों में दीपक चढ़ गया. पहली वारदात जब साल 2016 में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से गोलियां चलाकर और कुछ पुलिस कर्मियों को जख्मी करके जितेंद्र गोगी को लेकर भाग गया था. दूसरी घटना, साल 2021 में दिल्ली के अंदर जीटीबी अस्पताल में कुछ गैंगस्टर्स को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए लाई थी. तब दीपक बॉक्सर अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ वहां पहुंचा और वहां अंधाधुंध फायरिंग की. इस दौरान दीपक फज्जा नाम के गैंगस्टर को लेकर फरार हो गया था. हालांकि बाद में दीपक फज्जा को स्पेशल सेल ने एनकाउंटर में मार गिराया.






क्या कहना है स्पेशल सेल का?


दीपक बॉक्सर के बारे में बताते हुए स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एचजीएस धालीवाल ने कहा, “इसी साल जनवरी में वह फर्जी पासपोर्ट बनाकर दुबई भाग गया था. वह अलग-अलग देशों की यात्रा करता रहा और मैक्सिको पहुंचा. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के 2 अनुभवी अधिकारी मैक्सिको गए. मैक्सिको पुलिस और एफबीआई की मदद से दीपक बॉक्सर को गिरफ्तार किया गया. हमारी टीम उसे कल भारत लाएगी.”


ये भी पढ़ें: FBI की मदद से दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, मैक्सिको में दबोचा लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर दीपक बॉक्सर