DDCA Director on Rishabh Pant Health: दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के निदेशक श्याम शर्मा ने अस्पताल में क्रिकेटर ऋषभ पंत का हालचाल लेने आने वालों को लेकर चिंता जताई है क्योंकि इससे पंत को संक्रमण हो सकता है. उन्होंने कहा, "जो लोग पंत से मिलने जा रहे हैं, उन्हें इससे बचना चाहिए क्योंकि संक्रमण की संभावना है."


डीडीसीए के निदेशक श्याम शर्मा ने एएनआई को फोन पर बताया, "पंत से मिलने के लिए कोई VIP मूवमेंट नहीं होना चाहिए और उनसे मिलने आने वाले लोगों को इससे बचना चाहिए क्योंकि पंत के लिए संक्रमण की संभावना है." इससे पहले शनिवार (31 दिसंबर) को श्याम शर्मा ने देहरादून के मैक्स अस्पताल जाकर क्रिकेटर ऋषभ पंत का हालचाल लिया था. 


'रिकवर कर रहे हैं पंत'


पंत के स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए श्याम शर्मा ने कहा, "उनकी हालत स्थिर है और वह रिकवर कर रहे हैं. बीसीसीआई के हमारे डॉक्टर यहां के डॉक्टरों के संपर्क में हैं. जय शाह खुद इसकी निगरानी कर रहे हैं. फिलहाल वह यहीं भर्ती रहेंगे. हम उन्हें शिफ्ट नहीं करने वाले हैं." श्याम शर्मा ने इस दौरान कहा कि ऋषभ पंत ने उनसे बताया कि गाड़ी को गड्ढे से बचाते हुए हादसा हुआ था.


आईसीयू में रखा गया है 


श्याम शर्मा ने देहरादून पहुंचकर पंत के परिजनों से भी बात की थी. पंत से मिलने के बाद उन्होंने कहा था, "मैं मोरल सपोर्ट के लिए आया हूं. बीसीसीआई ही उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी देगी लेकिन पंत मेरे परिवार की तरह है. वह अब ठीक है और मुस्कुरा रहे हैं. यह अच्छा है कि वह तेजी से रिकवर कर रहे हैं. वह फिलहाल आईसीयू में हैं."


सिर और पैर में लगी है चोट


बता दें कि हादसे के बाद शुरुआत में पंत को पास के सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था लेकिन इसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था. मैक्स अस्पताल में ही उनका इलाज किया जा रहा है. पंत को लेकर शुक्रवार (30 दिसंबर) देर शाम बीसीसीआई ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया था, जिसमें सिर और पैर में लगी चोटों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई थी.


ये भी पढ़ें- Earthquake: नए साल पर दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके, हरियाणा में भी हिली धरती