दिल्ली के 82 पुलिस थानों में नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा : दिल्ली महिला आयोग
एजेंसी | 06 Apr 2017 08:27 AM (IST)
फोटो क्रेडिट : सोशल मीडिया
नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) का कहना है कि उच्च सुरक्षा वाले राष्ट्रपति भवन के बाहर मौजूद थाना समेत शहर के करीब 82 पुलिस थानों में सीसीटीवी नहीं लगाए गए हैं. डीसीडब्ल्यू की ओर से तैयार की गई लिस्ट में आनंद विहार रेलवे स्टेशन और दिल्ली मेट्रो के 13 महत्वपूर्ण स्टेशनों के थाने भी हैं. महिला आयोग ने इस संबंध में स्पष्टीकरण के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है . इन थानों के नाम भी हैं लिस्ट में शामिल इस सूची में बाराखंभा रोड, नार्थ एवेन्यू, साउथ एवेन्यू, लोधी रोड, जनकपुरी, तिलकनगर, राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, मुंडका और नांगलोई समेत अन्य का नाम है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद इन थानों में सीसीटीवी नहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद थाने में सीसीटीवी नहीं लगाए जाने पर पिछले दिसंबर में आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि 108 थाने में जहां सीसीटीवी है, 64 ऐसे हैं जो काम नहीं कर रहा और 82 थाने में सीसीटीवी नहीं लगाया गया है. ’’ विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशंस) और दिल्ली पुलिस के मुख्य प्रवक्ता दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘‘सीसीटीवी लगाया जाना और आधुनिकीकरण दिल्ली पुलिस के शीर्ष एजेंडों में है.