Pakistani Terrorist News: दिल्ली के लक्ष्मी नगर से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मोहम्मद अशरफ़ को लेकर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि शुरुआती पूछताछ में बताया है कि ये जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे हिस्सों में कई आतंकी घटनाओं में शामिल था. अभी इसको कोई आतंकी गतिविधि को अंजाम देना था, जगह नहीं बताई गई थी. इसकी हैंडलिंग पाकिस्तानी आईएसआई कर रही थी. ये पाकिस्तान के नासिर नाम के शख्स के संपर्क में था जो पाकिस्तान के आईएसआई से था. उसके बारे में अभी और जानकारी नहीं है. अपने हैंडलर से ये सोशल मीडिया एप के जरिए संपर्क में था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डीसीपी स्पेशल सेल ने कहा कि उसने कई फर्जी आईडी बनवाए, जिनमें से एक अहमद नूरी के नाम से थी. उसने भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिया था, थाईलैंड और सऊदी अरब की यात्रा की थी. दस्तावेजों के लिए गाजियाबाद में एक भारतीय महिला से उसने शादी की. उसके पास बिहार की आईडी थी. ये पिछले कई सालों से भारत में रह रहा था और स्लीपर सेल के रूप में काम कर रहा था. उसके पास से एक AK-47 राइफल सहित अन्य हथियार जब्त़ किए गए हैं.
प्रमोद कुशवाहा ने कहा कि ये पिछले दस साल से ज्यादा से यहां रह रहा था. स्लीपर सेल की तरह काम कर रहा था. इसका इरादा टेरर एक्टिविटी को अंजाम देना था. लेकिन अभी टारगेट नहीं बताया गया. ये बांग्लादेश के हिंदुस्तान आया था और दो बार विदेश भी गया है. इसको टास्किंग दी गयी थी जिसका कोड नेम नासिर दिया गया था. ये पीर मौलाना के तौर पर काम करता था.
डीसीपी ने कहा कि इसे आईएसआईएस पाकिस्तान ने इसे किया. बांग्लादेश के रास्ते सिलीगुड़ी से भारत में घुसा. इसको बताया गया था कि हथियार यमुना किनारे रखे हुए हैं. इसे जो प्वाइंट बताया गया था, वहीं से हथियार बरामद हुए हैं. हमे जानकारी मिली थी कि ये अब एडवांस स्टेज पर आ चुका है. अभी टारगेट का पता नहीं है कि कहा कि टास्किंग दी गयी थी. इसके बारे में अभी इसे नहीं बताया गया है.
Fire in Nobanno: पश्चिम बंगाल के सचिवालय 'नबान्न' में लगी आग पर पाया गया काबू