नई दिल्ली: जिस शहीद की बेटी के साथ मुख्यमंत्री रूपानी की सभा में बदसलूकी हुई थी आज उससे राहुल गांधी ने एयरपोर्ट से बाहर आकर मुलाकात की. शहीद बीएसएफ जवान अशोक तडवी की बेटी रूपल तडवी ने राहुल गांधी को राज्य सरकार से हुई परेशानियों के बारे में बताया.


मुलाकात की जानकारी देते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''गुजरात के मुख्यमंत्री रुपानी से मिलने की कोशिश करने पर मारपीट की स्थिति होने के बाद शहीद जवान अशोक तडवी की बेटी ने आज राहुल गांधी से मुलाकात कर राज्य सरकार से हुई परेशानियों के बारे में बताया.''


 


क्या है पूरा मामला?
गुजरात में एक रैली के दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपानी से मिलने की कोशिश कर रहीं रूपल के साथ महिला पुलिस कर्मियों ने बेहद अपमानजनक सलूक करते हुए घसीटते हुए बाहर निकाला था.


यही नहीं उनके साथ मार पीट भी की गई थी. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद राहुल गांधी ने बीजेपी और मुख्यमंत्री रूपानी पर हमला बोला था.


राहुल गांधी ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट किया था, ‘‘परम देशभक्त’ रुपाणीजी ने शहीद की बेटी को सभा से बाहर फेंकवा कर मानवता को शर्मसार किया. 15 साल से परिवार को मदद नहीं मिली, खोखले वादे मिले.’’


क्या मांग रही है शहीद की बेटी?
शहीद अशोक तडवी की बेटी रूपल 26 साल की हैं और वो कई सालों से इस बात को लेकर प्रदर्शन कर रही है कि उसके पिता अशोक तडवी के शहीद होने के बाद सरकार ने जो जमीन देने का कथित रूप से वादा किया था वह आज तक पूरा नहीं किया.


उनका कहना है कि मेरे पापा 2002 में शहीद हुए थे, मेरी मां प्लॉट के लिए 10 साल से कचहरी के धक्के खा रही हैं. इसलिए मैं रूपाणी जी से मिलने जा रही थी.