नई दिल्ली: कर्नाटक के रण का फैसला आने में सिर्फ चंद घंटों का वक्त बचा है. जनादेश से पहले ही कर्नाटक में सियासी उठापटक शुरू हो गई है. ज्यातर एग्जिट पोल में पिछड़ने के बाद कांग्रेस में सीएम पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सीएम का फैसला हाईकमान करेगा. खड़गे का बयान इसलिए अहम है क्योंकि कर्नाटकर में अभी सिद्धारमैया सीएम हैं और वो जीत के दावे भी कर रहे हैं. बड़ा सवाल ये है कि अगर सिद्धारमैया के नेतृत्व में कांग्रेस जीतती है तब भी कांग्रेस नए सीएम पर विचार करेगी?

क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे? मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ''मीडिया में इस तरह की बातें क्रिएट करके हमारे बीच मतभेद पैदा करने की कोशिश है. हमारी ओर से स्पष्ट है कि हाई कमान जो तय करेगा वही होगा. सिर्फ कुछ घंटों की बात है, हाईकमान जो भी फैसला लेगा हमें मंजूर है.''

कल सिद्धारमैया ने क्या कहा था? कल कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा था कि वो किसी दलित के लिए सीएम पद छोड़ सकते हैं. सिद्धारमैया ने कहा, ''मैं दलित के लिए पद छोड़ने को तैयार हूं. अगर आलाकमान चाहे तो मुझे दलित को सीएम पद सौंपने में कोई आपत्ति नहीं है.'' इसके साथ ही सिद्धारमैया ने एक और बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव था. अब वो राजनीति में तो सक्रीय रहेंगे लेकिन चुनाव नहीं लड़ेंगे.

क्या कहता है एबीपी न्यूज़-सीवोटर का एग्जिट पोल एबीपी न्यूज-सी वोटर के एग्जिट पोल की मानें तो सबसे ज्यादा सीटें बीजेपी को मिल रही हैं. बीजेपी को 104-116, कांग्रेस को 83-94, जेडीएस को 20-29 और अन्य को 0-7 सीटें मिलने का अनुमान है. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के फाइनल एग्जिट पोल के औसत में बीजेपी को 110, कांग्रेस को 88, जेडीएस को 24 और अन्य को दो सीटें मिलने का अनुमान है.

क्या कहते हैं अन्य चैनल के एग्जिट पोल? सात चैनलों के एग्जिट पोल के औसत के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती नज़र आ रही है, लेकिन उसको बहुमत नहीं मिल रहा है. बीजेपी को 102, कांग्रेस को 85, जेडीएस को 32 और अन्य को 3 सीटें मिलने का अनुमान है. टाइम्स नाउ और चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 120 सीटों के साथ बहुमत मिलेगा. एबीपी न्यूज़ और सी-वोटर के एग्जिट पोल में बीजेपी सिर्फ दो सीटों से बहुमत से दूर है.