Cyrus Mistry Post Mortem Report: टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व अध्यक्ष साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले को कार दुर्घटना (Car Accident) में कई चोटें आई थीं और 'ब्लंट थोरैक्स ट्रामा' के कारण लगभग तत्काल उनकी मौत हो गई. जे जे अस्पताल (J J Hospital) के एक चिकित्सा अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मिस्त्री को चोट के कारण शरीर के भीतर रक्तस्त्राव भी हुआ. मिस्त्री और पंडोले दो अन्य व्यक्तियों के साथ रविवार दोपहर को गुजरात (Gujarat) से मुंबई (Mumbai) की ओर जा रहे थे जब महाराष्ट्र के पालघर जिले में सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर उनकी कार एक डिवाइडर से जा टकराई.


इस हादसे में कार में पीछे बैठे मिस्त्री और जहांगीर की मौत हो गई. स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले कार चला रही थीं और उनके पति डेरियस पंडोले भी आगे बैठे थे जो बच गए. मिस्त्री और जहांगीर के शव को बाद में जे जे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने ऑटोप्सी की. चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मिस्त्री और पंडोले दोनों के शरीर पर अचानक झटका लगा क्योंकि कार तेज गति से चल रही थी. इसकी वजह से कई चोटें आई और ब्लंट थोरैक्स ट्रामा हुआ.


ऑटोप्सी रिपोर्ट में ये बातें भी आई सामने


उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट के कारण साइरस मिस्त्री के शरीर के भीतर की धमनियां फट गई थीं जिससे अंदरूनी रक्तस्त्राव हुआ. हालांकि, प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में केवल कुछ लक्षण ही सामने आए हैं. विस्तृत विश्लेषण में सब कुछ स्पष्ट होगा और मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि मानक प्रक्रिया के तहत विसरा के नमूने को जांच के लिए कलीना स्थित फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जाएगा.


साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार


बता दें कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का मंगलवार सुबह 11 बजे वर्ली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में तमाम लोगों के साथ रतन टाटा की सौतेली मां सिमोन टाटा भी शामिल हुईं. गौरतलब है कि साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन के पद से अचानक हटा दिया गया था, जिसके बाद टाटा ग्रुप और मिस्त्री के बीच का विवाद अदालत तक पहुंचा था.  


इसे भी पढ़ेंः-


IT, न्यूक्लियर एनर्जी और अंतरिक्ष... पीएम मोदी के साथ शेख हसीना की द्विपक्षीय बैठक में कई अहम समझौतों पर लगी मुहर


Sonali Phogat की बेटी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- मेरी मां की हत्या की CBI जांच करवाई जाए