Cyrus Mistry Death: महाराष्ट्र के पालघर में रविवार दोपहर 3 बजे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. साइरस मिस्त्री का पार्थिव शरीर पालघर से मुंबई लाया जा रहा है. मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर मनीषा मोरे ने कहा कि हम अभी कुछ ज्यादा नहीं कह सकते. कार का निरीक्षण किया और जल्द ही रिपोर्ट देंगे. पालघर के एसपी बालासाहेब पाटिल ने बताया कि अहमदाबाद से मुंबई जाने वाले रोड पर सूर्या नदी पर बने ब्रिज पर डिवाइडर से टकराकर साइरस मिस्त्री की मर्सिडिज कार दुर्घटनाग्रस्त हुई थी. कार में 4 लोग थे उनमें से 2 लोगों की मौके पर ही जान चली गई. बाकी के 2 लोगों का इलाज चल रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइरस मिस्त्री की मौत को स्तब्ध करने वाला बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया,'साइरस मिस्त्री का असामयिक निधन स्तब्ध करने वाला है. वह एक होनहार व्यवसायी थे, जो भारत की आर्थिक शक्ति में विश्वास करते थे. उनका निधन वाणिज्य और उद्योग जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिले.' 

साइरस मिस्त्री के निधन पर मंत्रियों ने दुख जताया

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साइरस मिस्त्री के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि वह भारत की आर्थिक प्रगति के लिए प्रतिबद्ध थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ट्वीट में कहा, ‘साइरस मिस्त्री का निधन एक बड़ा झटका है. वह भारत की आर्थिक प्रगति में निरंतर योगदान देने के इच्छुक थे. उनके परिजनों और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मिस्त्री के मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘साइरस मिस्त्री के आकस्मिक निधन से बेहद दुखी हूं. भारतीय उद्योग ने अपना एक चमकता सितारा खो दिया है. मिस्त्री का भारत की आर्थिक प्रगति में दिया गया योगदान हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार और मित्रों के प्रति मेरी संवेदना.’ बिजनेसमैन गौतम अडानी, एन चंद्रशेखरन और आनंद महिंद्रा ने भी मिस्त्री के निधन पर दुख जताया. 

यह भी पढ़ें-

Cyrus Mistry Death: साइरस मिस्त्री की मौत पर टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने जताया दुख, बोले- उनमें जिंदगी को लेकर था जुनून

Cyrus Mistry: साइरस मिस्त्री को बेहद पसंद थीं एसयूवी कारें, घुड़दौड़ के भी थे शौकीन, जानिए उनसे जुड़ी 10 बातें