Cyrus Mistry Car crash case: टाटा संस (TATA Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की हुई कार दुर्घटना में मौत मामले पर पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दायर की है. पुलिस की ओर से यह चार्जशीट बुधवार, 4 जनवरी को महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले की अदालत में दायर की गई. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि चार्जशीट 152 पन्नों की है.

तकरीबन 4 महीने पहले टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री और उनके एक सहयात्री की कार दुर्घटना में जान चली गई थी. साइरस मिस्त्री 54 साल के थे. उनके साथ जानलेवा हादसा पिछले साल चार सितंबर को तब हुआ जब उनकी लग्जरी कार मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से गुजरते समय सूर्या नदी पर एक पुल पर डिवाइडर से टकरा गई थी. उस घटना में साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले की जान गई थी, जबकि कार चला रही अनाहिता पंडोले (55) और डेरियस पंडोले गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

5 नवंबर को दर्ज किया गया था केस

इस मामले में पालघर जिला देहा पुलिस ने 5 नवंबर 2022 को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 304-ए (लापरवाही से वाहन चलाने के कारण मौत), 279 (लापरवाही से गाड़ी चलाना या आम लोगों के चलने के मार्ग पर गाड़ी चलाना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालने वाला कृत्य करना) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. पुलिस ने कई गवाहों से पूछताछ की और क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) तथा मर्सिडीज बेंज इंडिया-पुणे से भी रिपोर्ट ली.

यह बताई गई थी हादसे की वजह 

इस मामले में पुलिस ने पहले कहा था कि साइरस मिस्त्री और जहांगीर पंडोले ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया हादसा कार की तेज गति और ड्राइवर की गलती से होना प्रतीत हुआ. पुलिस ने बताया था कि कार को अनाहिता पंडोले ड्राइव कर रही थीं. अनाहिता पंडोले स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. हादसे में भी काफी घायल हुई थीं. मुंबई के एक अस्पताल में 108 दिनों तक इलाज के बाद दिसंबर के महीने में उन्‍हें छुट्टी मिली. 

यह भी पढ़ें: कंझावला केस में FSL की टीम सुल्तानपुरी थाने पहुंची, कार की जांच की, अब आगे क्या हो सकता है?