Illegal Wildlife Trade: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (Indira Gandhi International ) एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने वन्यजीव तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. अधिकारियों ने फ्लाइट AI 303 (बैंकॉक से दिल्ली) से पहुंचे तीन भारतीय यात्रियों को गिरफ्तार किया जो अपने बैग में कई अवैध विदेशी वन्यजीव की तस्करी कर रहे थे. जांच के दौरान उनके चेक-इन बैग से सांप, छिपकलियां और इलीगल विदेशी वन्यजीव बरामद किए गए. इन सभी जीवों को अवैध रूप से भारत लाया जा रहा था जो कि वन्यजीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है.
तस्करी किए जा रहे इन जीवों की प्रजातियां काफी दुर्लभ हैं और कुछ संरक्षित श्रेणी में आती हैं. अधिकारियों ने यात्रियों के बैग की तलाशी लेने पर कई दुर्लभ और विदेशी जीव बरामद किए जिनमें शामिल हैं:
सांप (Snake) :
- कॉर्न स्नेक – 5
- मिल्क स्नेक – 8
- बॉल पाइथन – 9
छिपकलियां (Lizards) :
- बीयर्डेड ड्रैगन – 4
- क्रेस्टेड गेको – 7
- कैमरून ड्वार्फ गेको – 11
- गेको – 1
अन्य जीव:
- मिलिपीड – 14
- मकड़ी – 1
वन्यजीव तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी
कस्टम्स अधिकारियों ने बताया कि वन्यजीवों की अवैध तस्करी पर कड़ी नजर रखी जा रही है. इस तरह की तस्करी न केवल जैव विविधता के लिए खतरा है बल्कि इससे पारिस्थितिक संतुलन भी प्रभावित होता है. अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हवाई अड्डों और बारी एंट्री प्वाइंट्स बिंदुओं पर निगरानी को और सख्त किया जाएगा. जानकारी के अनुसार इन सभी जीवों को कस्टम्स अधिकारियों ने जब्त कर लिया और यात्रियों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
वन्यजीव तस्करी एक गंभीर अपराध है और दोषियों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.