नई दिल्ली: विश्व स्तर पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में बचत को बढ़ावा देनी वाले ऑपरेटर कूपोनेशन ने अपनी मुहिम के विस्तार के लिए एबीपी लाइव के साथ पार्टनरशिप की है. कूपोनेशन का मुख्य उद्देश्य भारत में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों के लिए बचत के ज्यादा से ज्यादा मौके मुहैया करवाना है.
पार्टनरशिप के मौके पर कूपोनेशन ने कहा, "एबीपी न्यूज़ नेटवर्क भारत के बड़े मीडिया हाउसेज में एक है और इसकी मदद से दुनियाभर में सबसे तेजी से उभरती भारतीय ऑनलाइन रिटेल मार्केट में हमें मजबूती मिलेगी." कूपोनेशन के साउथ एशिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मंयक शर्मा ने कहा, ''हम दोनों मिलकर भारत में ऑनलाइन खरीदारी करने वालों को बचत करने के बेस्ट मौके उपलब्ध करवाएंगे."
फॉरेस्टर रिसर्च की हाल ही में की गई एक स्टडी के अनुसार भारत एशिया की सबसे तेजी से बढ़ती हुई ई-कॉमर्स मार्केट है. भारत में मौजूदा मार्केट 16 अरब डॉलर यानी 106444 करोड़ रुपये के करीब है. साथ ही 2021 तक इस मार्केट का साइज करीब 64 अरब अमेरिकी डॉलर यानी 425776 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है.
डेलॉइट की तरफ से सामने आई एक स्टडी के मुताबिक भारत में कुल इंटरनेट यूजर्स के ऑनलाइन शॉपिंग करने की संख्या भी बढ़ने वाली है. इस संख्या में 2015 में 11% से 2020 तक 36% तक बढ़ोतरी की उम्मीद है. अगर बात ऑनलाइन बास्केट की जाए तो आने वाले तीन सालों में उसका साइज यूएस $247 (16175) से 464 डॉलर (30385 रुपये) तक पहुंचने की उम्मीद है.
कूपोनेशन की खुद की एक स्टडी के मुताबिक 85% भारतीयों में ऑनलाइन खरीदारी करते हुए सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर कूपन का इस्तेमाल किया है. जबकि 15% लोग हर बार किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से शॉपिंग करते हुए कूपन का इस्तेमाल जरूर करते हैं.
कूपोनेशन ने सितंबर 2012 में भारत में अपना पहला बचत प्लेटफार्म शुरू किया था. आज, कंपनी की पहुंच दुनियाभर के पांच महाद्वीपों और 19 बाजारों तक है. कूपोनेशन एक ऐसे ग्लोबल सेविंग्स ग्रुप का हिस्सा है, जो पांच महाद्वीपों में 50 से ज्यादा प्लेटफॉर्म को चलाता है. इन प्लेटफॉर्म का रीप्रजेंटेशन 25 देशों में 500 बिलियन डॉलर यानी 3326375 करोड़ रुपए की ई-कॉमर्स मार्केट के साथ किया जाता है.
कूपोनेशन के साथ, एबीपी लाइव ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों कूपन और बेहतर खरीदारी के बारे में जानकारी मुहैया करवाएगा. एबीपी लाइव के साथ ऑनलाइन नेटवर्क में एमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएम जैसे बड़े ब्रैंड पार्टनर हैं. इस पार्टनरशिप का का उद्देश्य ई-कॉमर्स वेबासाइट और एडवरटाइजमेंट के लिए वल्यू को जेनरेट करना है, जिससे उन्हें अपने पोर्टलों को डिस्काउंट की चाहत रखने वाले यूजर्स मिल सके और उनके राजस्व में बढ़ोतरी हो जाए.
एबीपी लाइव अपनी शुरुआत के बाद से ही बड़ी तेजी से आगे बढ़ा है. अब एबीपी लाइव के पास 330 मिलियन पेज व्यू है जिनको की 30 लाख यूनिक यूजर्स भी हर महीने मिलते हैं. इस पार्टनरशिप के जरिए ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है.
कूपोनेशन के साथ पार्टनरशिप के मौके पर एबीपी न्यूज़ नेटवर्क के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अविनाश पांडे ने कहा, ''हम कूपोनेशन के साथ हुई इस पार्टनरशिप के जरिए उन्हें भारतीय मार्केट में मजबूत करने के लिए सहयोग करेंगे.''