जयपुर: राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक ज्ञान देव आहूजा ने आज कहा कि गोकशी आतंकवाद से बडा अपराध है. यहां बीजेपी मुख्यालय पर संवाददाताओं से बातचीत में आहूजा ने कहा कि आतंकवादी 2-5 लोगों को मारते हैं लेकिन गोकशी से हजारों—लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है.

आहूजा ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां मां का आदर किया जाता है गीता. धरती.  जमीन. गाय.  गंगा.  तुलसी. और जन्म देने वाली को देश में मां माना जाता है.देश में मां के साथ किसी प्रकार की छेडछाड या गुंडागर्दी को स्वीकार नहीं किया जायेगा, इसलिये यह आतंकवाद से भी बडा अपराध है.

विधायक ने कहा कि गोहत्या से लोगों की भावनाएं भडकती है, जिससे कुछ घटनाएं होगी.अदालत को इसे स्वीकार करना चाहिए.

राजस्थान: बीजेपी विधायक बोले- ‘गो-तस्करी करोगे तो ऐसे ही मरोगे’