Covid India: भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 937 नए मामले सामने आए और 7 संक्रमितों ने अपनी जान गंवा दी. अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 61 हजार 516 हो गई है. पिछले 24 घंटे में एक हजार से अधिक लोग ठीक भी हुए है. इसी के साथ कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14 हजार 515 रह गई.

  


कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 509 पहुंच गया. 24 घंटे में कुल नौ मौत के मामले में केरल के सात लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का दोबारा मिलाते हुए हुए वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े गए हैं.  


देश में अब तक करीब 220 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 23 हजार 160 ने कोरोना से बचाव करने के लिए वैक्सीन ली.


देश में संक्रमण दर
नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 14 हजार 515 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.03 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 324 की कमी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.78 फीसदी है.


आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी तक कुल 4 करोड़ 41 लाख 16 हजार 492 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 फीसदी है. वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.73 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं. 


कोरोना के पिछले आंकड़े
भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.


देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.


ये भी पढ़ें:Covid19: समय के साथ बदल गए हैं कोरोना वायरस के लक्षण, इन बारीकियों को समझना है जरूरी