COVID-19 XBB.1.5 Variant: अमेरिका में कोरोना के मामलों में तेजी के लिए जिम्मेदार कोविड-19 के XBB.1.5 वेरिएंट के मामलों की संख्या भारत में 26 हो गई है. INSACOG के आंकड़ों से ये जानकारी मिली. इंडिया सार्स-कोव-2-जीनोमिक्स कन्सोर्टियम (INSACOG) ने सोमवार (16 जनवरी) को कहा कि XBB.1.5 वेरिएंट के मामले अब तक 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पाए गए हैं, जिनमें दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. 


XBB.1.5 स्ट्रेन ओमिक्रोन के XBB वेरिएंट का एक रिलेटिव है, जो ओमिक्रोन BA.2.10.1 और BA.2.75 सब-वेरिएंट्स का हिस्सा है. XBB और XBB.1.5 वेरिएंट  के अमेरिका में 44 प्रतिशत मामले हैं. INSACOG डेटा ने यह भी दिखाया कि अब तक भारत में BF.7 सब-वेरिएंट के भी 14 मामले मिले हैं. इस वेरिएंट ने चीन में कहर ढहा रखा है. 


BF.7 सब-वेरिएंट के मामले भी बढ़े


ओमिक्रोन सब-वेरिएंट BF.7 के पश्चिम बंगाल में चार, महाराष्ट्र में तीन, हरियाणा और गुजरात में दो-दो और ओडिशा, दिल्ली और कर्नाटक में एक-एक मामले सामने आए हैं. INSACOG ने भारत में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के नमूनों के अनुक्रमण के माध्यम से देश भर में SARS-CoV-2 की जीनोमिक निगरानी की रिपोर्ट दी है. 


देश में कोरोना की स्थिति


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 114 नए कोविड-19 के केस मिले हैं. वहीं सक्रिय मामले घटकर 2,119 हो गए हैं. देश में कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,81,154) है. साथ ही देश में पिछले 24 घंटों में किसी भी कोविड से संबंधित मौत की सूचना नहीं मिली है. कोरोना (Coronavirus) से अब तक मरने वालों की संख्या 5,30,726 है. जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- 


Collegium System: 'कॉलेजियम में सरकार के भी हों प्रतिनिधि, ताकि...', कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने CJI डीवाई चंद्रचूड़ को लिखी ये चिट्ठी