नई दिल्लीः कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देभभर में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है. देशभर में टीकाकरण का आंकड़ा 20 करोड़ के पार हो गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,  मंगलवार शाम 7 बजे तक  भारत ने लगभग 15.7 करोड़ (15,69,99,310) लोगों को वैक्सीन की 20 करोड़ (20,04,94,991) से ज्यादा डोज दी हैं. इनमें से 11.3 करोड़ लोगों को सिर्फ पहली डोज मिली है, जबकि 4.35 करोड़ लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं. 


स्वास्थ्य मंत्रालय आंकड़ों के मुताबिक, करीब 20 करोड़ डोज में से 20 फीसदी हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को दी गई.  18-44 वर्ष आयु वर्ग को 6.4 फीसदी और बाकी 73.6 फीसदी डोज 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दी गई. 
 
60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को दी गई 7.5 करोड़ डोज
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कुल 7.5 करोड़ (5.7 करोड़ को पहली डोज और 1.8 करोड़ को सेकंड शॉट) डोज दिए गए, जबकि 7.2 करोड़ शॉट्स 45 से 60 वर्ष की आयु के लोगों को दिए गए. इसमें 6.2 करोड़ को पहला डोज और 1 करोड़ को दोनों डोज दिए गए. 


18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 1.29  करोड़ डोज दी गई
इन कैटगरीज के बाद देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स को 2.3  करोड़ डोज (1.5 करोड़ को फर्स्ट शॉट, 84 लाख को सेकेंड डोज) और हेल्थ वर्कर्स को 1.6 करोड़ डोज ,जिसमें से 98 लाख को फर्स्ट शॉट और  67 लाख को दोनों डोज दिए गए. डेटा के अनुसार, 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को 1.29  करोड़ डोज मिली हैं, जो सभी के लिए पहली डोज थी.


यह भी पढ़ें


बुद्ध पूर्णिमा: वेसाक समारोह में बोले पीएम मोदी- कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, दुनिया में अब कुछ भी पहले जैसा नहीं रहेगा
 
Pfizer भारत को इस साल दे सकती है कोरोना वैक्सीन की 5 करोड़ डोज, जानें- Moderna के टीके को लेकर क्या है स्थिति?