नई दिल्ली: दिल्ली में मंगलवार कोरोना वायरस संक्रमण के 623 नये मामले सामने आए हैं, जो 18 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम केस है. 18 मार्च को 607 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शहर में संक्रमण दर 0.88 फीसदी हो गई है.


24 घंटे में 62 मरीजों की मौत हुई है इसी के साथ कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,299 पर पहुंच गया है. अब तक 14,26,863 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 13,92,386 मरीज ठीक हो चुके हैं.


बता दें कि सोमवार को दिल्ली में कोरोना से 648 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 86 मरीजों की जान चली गई थी. वहीं रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 946 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी और 78 मरीजों की मौत हुई थी. शनिवार को 956 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे और 122 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं शुक्रवार को 1141 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे.


देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के आने के बाद दिल्ली में 19 अप्रैल से संक्रमण के मामले और उससे होने वाली मौत की संख्या काफी बढ़ गई थी. तीन मई को शहर में कोविड-19 से सर्वाधिक 448 लोगों की मौत हुई थी. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से संक्रमण और उससे मौत के मामलों में गिरावट आई है.


H10N3 Bird Flu: पहली बार H10N3 बर्ड फ्लू से संक्रमित हुआ इंसान, चीन में वायरस की चपेट में आया 41 साल का शख्स