Corona Cases In Delhi: दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 4 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी हो गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाम के करीब पांच बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 4,099 केस आए हैं, जो 18 मई के बाद से सबसे ज्यादा नए कोरोना मामले हैं. 18 मई को 4482 केस आए थे.

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस समय 10,986 मरीजों का इलाज चल रहा है. आज एक मरीज की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 1458220 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और इनमें से 1422124 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. 25100 मरीजों की मौत हुई है.

इससे पहले दिन में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा केस ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के हैं. साथ ही उन्होंने विशेषज्ञों के हवाले से कहा कि एक सप्ताह में मामले काफी बढ़ेंगे, लेकिन यह एक अनुमान है.

जैन ने कहा, ‘‘तीन प्रयोगशालाओं से मिली 30-31 दिसंबर की जीनोम अनुक्रमण रिपोर्ट के अनुसार 84 प्रतिशत नमूनों में ‘ओमिक्रोन’ की पुष्टि हुई है.'' उन्होंने कहा, ''दिल्ली में जब से ओमिक्रोन आया है तब से तेज़ी से मामले बढ़ रहे हैं. लोगों में बहुत मामूली लक्षण है. मामले बढ़ रहे हैं लेकिन लोग गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ रहे हैं. दिल्ली में अभी स्थिति ठीक है.''

पिछले कुछ दिनों के आंकड़े

02 जनवरी- 319401 जनवरी- 271631 दिसंबर-  179630 दिसंबर- 131329 दिसंबर- 92328 दिसंबर- 49627 दिसंबर- 33126 दिसंबर- 29025 दिसंबर- 24924 दिसंबर- 18023 दिसंबर- 11822 दिसंबर- 12521 दिसंबर- 102

क्या यूपी में चुनाव लड़ेंगे Rakesh Tikait? abp न्यूज़ से बातचीत में कही ये बड़ी बात