नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रही दिल्ली के लिए राहत भरी खबर है. शहर में नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. सोमवार की शाम करीब पांच बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12,651 नए मामले आए हैं. इसके बाद संक्रमण दर घटकर 19.10 फीसदी हो गई है. 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 319 मरीजों की मौत हुई है. 66,234 टेस्ट किए गए हैं. इस समय शहर में 85,258 लोगों का इलाज चल रहा है. राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 1310231 मरीज संक्रमित हुए हैं और 19071 मरीजों की मौत हुई है.


रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस से 273 मरीजों की मौत हुई थी और कोविड-19 के 13,336 नये मामले सामने आये थे. वहीं शनिवार को 17364 नए मामले आए थे और 332 मरीजों की मौत हुई थी.


बता दें कि दिल्ली में जारी लॉकडाउन रविवार को 17 मई तक बढ़ा दिया गया था और मेट्रो सेवा पर भी एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी गई थी. दिल्ली सरकार ने 19 अप्रैल को कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के कारण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया था