नई दिल्ली: नागर विमानन निदेशालय (DGCA) ने भारत में अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ान सेवाओं पर लगी रोक को 30 नवंबर 2020 तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि ये रोक अंर्राष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशन और सभी स्पेशल फ्लाइट्स, जिन्हें डीजीसीए से उड़ान की मंज़ूरी मिली हुई है, उनपर लागू नहीं होगी.

डीजीसीए ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र एक ताज़ा सर्कुलर जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "26-6-2020 के सर्कुलर में थोड़ा बदलाव करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल पैसेंजर उड़ान सेवाओं की वैधता के सर्कुलर को सक्षम प्राधिकारी ने 30 नंवबर 2020 रात 11:59 बजे तक के लिए आगे बढ़ा दिया है."

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते भारत में 23 मार्च से ही अंतर्राष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों पर पाबंदी लगी हुई है. लॉकडाउन के चलते देश में घरेलू विमानों की उड़ानों पर भी रोक लगाई गई थी. हालांकि घरेलू उड़ान सेवाओं को 25 मई को शुरू कर दिया गया है.

वंदे भारत मिशन के तहत अतंरराष्ट्रीय उड़ानें जारी मई से वंदे भारत मिशन और जुलाई से चुनिंदा देशों के साथ किए गए विशेष समझौतों के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है. भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस के साथ विशेष द्विपक्षीय उड़ान समझौता (एयर बबल पैक्ट) किया है.