नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले पूरे देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां हर रोज अलग-अलग राज्यों से सैंकड़ों की तादाद में मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर खबर आती है वहीं केरल से एक अच्छी खबर आई है. केरल में आज एकमात्र पॉजिटिव केस सामने आया है.केरल CM पिनाराई विजयन ने इसकी जानकारी दी.

पिनाराई विजयन ने कहा,'' आज एर्णाकुलम में चेन्नई से लौटे 1 व्यक्ति को COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. केरल में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 16 हो गई है. कुल 19810 लोग घरेलू क्वारंटाइन में हैं और 347 अन्य राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं.''

बता दें कि देश का पहला कोरोना का मामला केरल में सामने आया था. तबसे लेकर अब तक हालात काफी हद तक काबू में है.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56342 हो गई है. इनमें से 16540 मरीज ठीक हुए हैं और 1886 लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक कोरोना वायरस (COVID 19) से संक्रमित हुए कुल लोगों में से 29.36 फीसदी  ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश के करीब 216 जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण का अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है. वहीं, 42 जिलों में पिछले 28 दिन से और 29 जिलों में पिछले 21 दिन से कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है.