1. देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के अब तक 26917 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 20177 एक्टिव मरीज हैं. इलाज के बाद 5913 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा अभी तक देश में इस वायरस की वजह से 826 लोगों की मौत हो चुकी है. https://bit.ly/2VWBcMt

2. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे प्रवासी मजदूरों को बस से घर भेजने की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने बताया कि इसको लेकर राज्य सरकारों से बातचीत हो रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रवासी मजदूरों को विश्वास दिलाते हैं कि वे केंद्र से बात कर रहे हैं और जो भी संभव होगा वह जल्द ही किया जाएगा. https://bit.ly/2xZsGEp

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में जान बचाना हमारी पहली प्राथमिकता है. इसलिए लोगों से घर में रहकर रमजान मनाने की गुजारिश है. इस बार रमजान में पहले से अधिक इबादत की जाए ताकि ईद तक कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म हो जाए. https://bit.ly/3547ARs

4. कोविड-19 संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हर दिन एक लाख टेस्ट करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों का मानना है कि बड़े पैमाने पर रैंडम टेस्टिंग कोरोना वायरस से लड़ने का कारगर विकल्प है. प्रधानमंत्री को इस दिशा में तुरंत काम करने की जरूरत है. https://bit.ly/2VEzwYR

5. कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि इस वायरस से पूरी दुनिया जूझ रही है और संघ के कार्यक्रम भी बंद हैं. उन्होंने कहा कि घर में बंद होकर कोरोना वायरस से लड़ सकते हैं. हमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है. इस महामारी से डरने की जरूरत नहीं है. https://bit.ly/3aD7rWb

*अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.