Covid-19 Vaccination: केंद्र सरकार (Central Government) ने कोरोना (Covid-19) की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) के गैप को कम करने का फैसला लिया है. अब दूसरे डोज के बाद की प्रिकॉशन डोज आप 9 महीने की बजाए 6 महीने बाद ही ले सकते हैं. ये फैसला नेशनल टेक्निकल एडवाइजर ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन के साइंटिफिक एविडेंस और ग्लोबल प्रैक्टिस स्टडी के आधार पर लिया गया है.


अब तक कोरोना की वैक्सीन के दो डोज पूरे होने के 9 महीने या 39 हफ्तों के बाद ही कोई भी प्रिकॉशन डोज ले सकता था. लेकिन दुनियाभर के ग्लोबल प्रैक्टिस और वैज्ञानिक आधार पर अब इसे 9 महीने से घटा कर 6 महीने करने का फैसला लिया गया है. 


वैक्सीन को लेकर कोविन प्लेटफॉर्म में क्या बदलाव किए गए?
पिछले साल 28 दिसंबर को केंद्र सरकार ने 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए प्रिकॉशन डोज लेने का फैसला किया था लेकिन अब वैक्सीन लेने के 6 महीने बाद ही प्रिकॉशन डोज ली जा सकती है. इस बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिवों को चिट्ठी लिखी है. वहीं इसको लेकर कोविन प्लेटफार्म में बदलाव भी किए गए हैं.


भारत में अब तक कितने लोगों को लगी है वैक्सीन?
भारत (India) में अब तक कुल 1,98,31,81,839 वैक्सीन डोज (Vaccine) दी जा चुकी है. जिसमे से 4,79,73,759 लोगों को प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) दी गई है. इसमें 57,93,380 हेल्थ केयर वर्कर, 1,06,30,456 फ्रंटलाइन वर्कर है. वहीं 18 से 44 साल के आयु वर्ग में 34,54,432 लोगो को, 45 से 59 साल आयु वर्ग में 28,03,798 लोगों को और 60 साल से ज्यादा आयु वर्ग में 2,52,91,693 लोगों प्रिकॉशन डोज लग चुकी है. 


पीटी ऊषा और इलैयाराजा को राज्यसभा के लिए मनोनित किया गया, पीएम मोदी ने दी बधाई


New GST Rates: 18 जुलाई से लागू होंगी जीएसटी की नई दरें, होने लगा है सरकार के फैसले का विरोध