Covid 19 Cases In India: दूसरी-तीसरी लहर में भीषण तबाही मचाने के बाद देश भर में कोविड एक बार फिर से सर उठा रहा है. कई महीनों बाद देश में आज एक बार फिर से कोविड के 10 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद देश भर में कोविड के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 63,562 हो गई है.


स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन मामलों के बढ़ने की रफ्तार काफी तेज है. दिल्ली में एक दिन में 738 से अधिक मामले रजिस्टर किए गए हैं. जिस वजह से दिल्ली में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 5714 हो गई है. 


किन राज्यों में बढ़ रहे हैं कोविड के मामले? 
दिल्ली के बाद देशभर में कोविड के कुल मामले बढ़कर 315 हो गए हैं. तो वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4008 हो गई है. कोविड के इस अलार्मिंग रेट से बढ़ने पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कोविड 19 के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर लोगों से बड़ी मात्रा में कोविड  टीकाकरण कराने की अपील की है. 


वहीं केंद्र सरकार के विशेषज्ञों का कहना है कि वह राज्य दर राज्य कोविड के मामलों पर नजर रख रहे हैं, उनका कहना है कि किसी भी राज्य में स्थिति अनियंत्रित होने की संभावना पर वह राज्य सरकार के साथ खुद एसओपी के तहत काम करेंगे और कोविड मामलों को बढ़ने से रोकेंगे. 


महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के कुल 949 नये मामले दर्ज किए गए जबकि इस संक्रमण से छह और लोगों की मौत हो गई. विभाग ने एक बुलेटिन में कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,57,293 हो गई, जबकि संक्रमण से छह लोगों के दम तोड़ने के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,48,485 हो गई. 


अतीक-अशरफ के हत्यारों की थोड़ी देर में पेशी, रिमांड की मांग करेगी पुलिस, छावनी बना कोर्ट परिसर