Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ रही है. पिछले दो हफ्तों से मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,483 नए केस सामने आए. कई दिनों से रोजाना कोविड संक्रमण के करीब ढाई हजार मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि मंगलवार को संक्रमण के मामलों में मामूली कमी देखी गई. इससे पहले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 2541 मामले आए थे. कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,636 तक पहुंच चुकी है. 


कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले हफ्ते तक दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में ही कोरोना केस बढ़ रहे थे अब ये दायरा और बढ़ गया है. महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु के साथ ही पंजाब और राजस्थान में भी संक्रमण बढ़ने स्वास्थ्य विभाग से लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ गई है.


देश में कहां क्या है कोरोना की स्थिति?



  • दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1011 नए केस सामने आए हैं. वहीं, 817 रिकवरी और संक्रमित लोगों में से 1 की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही राजधानी में एक्टिव मामलों की संख्या 4168 हो गई है.

  • महाराष्ट्र में भी कोरोना के मामलों में तेजी आई है. राज्य में पिछले हफ्ते 48 फीसदी तक केस बढ़े हैं. संक्रमण के 84 नए केस सामने आए हैं. यहां कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 78,76,925 हो गयी जबकि संक्रमण की वजह से मृतकों का आंकड़ा 1,47,834 तक पहुंच गया.

  • हरियाणा में बीते दिन कोरोना के 470 नए मामले आए हैं.

  • केरल में कोरोना के 270 नए केस दर्ज किए गए.

  • यूपी में कोरोना के 210 केस सामने आए हैं

  • तमिलनाडु में 55 नए केस मिले हैं


पिछले एक हफ्ते में किन राज्यों में कितने फीसदी केस बढ़े



  • महाराष्ट्र- 48 फीसदी केस बढ़े

  • तमिलनाडु- 62 फीसदी तक केस बढ़े

  • कर्नाटक- 71 फीसदी केस में इजाफा

  • प. बंगाल - 66 फीसदी इजाफा

  • तेलंगाना- 24 फीसदी इजाफा

  • राजस्थान- 57 फीसदी केस बढ़े


कोरोना से अब तक कितने लोगों की मौत



  • देश में कुल मौतों की संख्या- 5,23,622 

  • महाराष्ट्र- 1,47,834

  • केरल- 68,843

  • कर्नाटक- 40,057

  • तमिलनाडु- 38,025

  • दिल्ली- 26,167

  • उत्तर प्रदेश- 23,505

  • पश्चिम बंगाल- 21,201 मौत


ये भी पढ़ें-


Coronavirus Vaccine for Children: 12 साल से कम आयु के बच्चों को Covaxin और Corbevax लगाने की मिली इजाजत, सरकार का बड़ा फैसला


Odisha Schools Closed: ओडिशा में सभी स्कूलों को 5 दिन के लिए किया गया बंद, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला