Corona Cases In Delhi: 13 जनवरी को रिकॉर्ड केस आने के बाद आज लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखी गई. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रात के करीब साढ़े 9 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,286 मामलों की पुष्टि हुई है और 28 मरीजों की जान चली गई. इतने ही समय में 65621 नमूनों की जांच की गई. विभाग ने बताया कि शहर में संक्रमण दर 27.87 फीसदी है और 89819 मरीजों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में शनिवार (15 जनवरी) को 67624 नमूनों की जांच की गई थी और 20718 मामले आए थे. शुक्रवार (14 जनवरी) को 79578 नमूनों की जांच की गई थी और 24383 मामले आए थे. वहीं गुरुवार को 98832 नमूनों की जांच की गई थी. इसमें से 28,867 लोग संक्रमित पाए गए थे जो महामारी शुरू होने के बाद से अबतक एक दिन में संक्रमण के आने वाले मामलों की सबसे अधिक संख्या थी.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोविड-19 की कम जांच की चिंताओं को दूर करने की कोशिश के तहत दावा किया कि यहां पर आईसीएमआर की सिफारिश से तीन गुना अधिक नमूनों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिनकी जांच करने की जरूरत है उनकी जांच की जा रही है.

सरकार के नए दिशा निर्देश के मुताबिक बिना लक्षण वाले लोगों को जांच कराने की जरूरत नहीं है. साथ ही प्रयोगशाला की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को भी तबतक जांच कराने की जरूरत नहीं है. जैन ने कहा कि नए दिशानिर्देश सोच विचार कर तैयार किए गए हैं.

तारीख नए मामले मौत
15 जनवरी 20718 30
14 जनवरी 24383 34
13 जनवरी 28867 31
12 जनवरी 27561 40
11 जनवरी 21259 23
10 जनवरी 19166 17
09 जनवरी 22751 17
08 जनवरी 20181 7
07 जनवरी 17335 9
06 जनवरी 15097 6
05 जनवरी 10665 8

मुंबई में भी दैनिक आने वाले मामलों में कमी देखी जा रही है. बीएमसी के मुताबिक, शहर में पिछले 24 घंटे में 7895 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 11 लोगों की जान चली गई. इस समय 60 हजार 371 मरीजों का इलाज चल रहा है. मुंबई में आज 57534 मरीजों की टेस्टिंग की गई. इस बीच आज बीएमसी ने मुंबई में UAE सहित दुबई से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को अब अनिवार्य रूप से 7-दिवसीय होम क्वारंटाइन और आगमन पर RT-PCR जांच में छूट देने का एलान किया.

मुंबई में पिछले कुछ दिनों में आए मामले

तारीख नए मामले मौत
15 जनवरी 10661 11
14 जनवरी 11317 9
13 जनवरी 13702 6
12 जनवरी 16420 7
11 जनवरी 11647 2
10 जनवरी 13648 5
09 जनवरी 19474 7
08 जनवरी 20318 5
07 जनवरी 20971 6
06 जनवरी 20181 4
05 जनवरी 15166 3

Chhattisgarh के मुख्यमंत्री Bhupesh Baghel के खिलाफ नोएडा में FIR, चुनाव प्रचार के दौरान किया कोविड नियमों का उल्लंघन