चेन्नई: मद्रास हाई कोर्ट में दंपत्ति ने एक ही दिन जज पद की शपथ ली है. मद्रास हाई कोर्ट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. हालांकि, इससे पहले कई बार ऐसा अन्य राज्यों में देखा गया है लेकिन मद्रास हाई कोर्ट के लिए ये पहली बार है. आपको बता दें, शपथ ग्रहण में इस दंपत्ति के साथ अन्य 8 लोगों ने भी कार्यालय को संभालने की शपथ ली है.
सन्न 1996 में की थी दोनों ने शादी
जस्टिस मुरली शंकर कुप्पुराजू जो तिरुचि में प्रधान जिला व सत्र जज के रूप में कार्यरत थे उन्होंने साल 1996 में जस्टिस तमिलसेल्वी टी वलयापलायम जो मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै बेंच में रजिस्ट्रार (न्यायिक) के रूप में तैनात थीं उनसे शादी की थी.
अगले दो साल के लिए अपना कार्यकाल संभालेंगे
बताया जा रहा है कि इस दंपत्ति के साथ आठ अन्य लोगों ने भी कल शपथ ली है. जिन लोगों ने शपथ ली है उनके नाम है. गोविंदराजुलु चंद्रशेखरन, एए नक्कीरन, वीरसामी शिवगणनाम, गणेशन इलंगोवन, गणेश इलंगोवन, अनन्ति सुब्रमण्यन, कन्नममल शंमुगा सुन्दरम, सती कुमार सुकुमार कुरुप, मुरली शंकर कुपुराजा, मुंजुला रामराजू नालिया. जानकारी के मुताबिक यह सभी अगले दो साल के लिए अपने कार्यकाल को संभालेंगे.
आपको बता दें, इससे पहले पंजाब में साल 2019 नवंबर के महीने में दपंत्ति विवेक पुरी और अर्चना पुरी ने एक ही दिन जज पद की शपथ ली थी.
यह भी पढ़ें.
भारत में कोरोना मामले लगातार 5वें दिन 40 हजार से कम आए, अभी 4 लाख संक्रमितों का इलाज जारी
GHMC Elections Result: यहां पढ़ें ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव से जुड़ी A टू Z जानकारी