- इस साल के शुरुआती तीन महीनों में सोना प्रति 10 ग्राम 4630 रुपये महंगा हो चुका है.
- कोरोना से बचाने के लिए लोग मास्क खरीद रहे हैं. मास्क 3 गुना महंगा हो गया है. यानी 150 रुपये वाला मास्क 700 रुपये में मिल रहा है.
- 70 रुपये का सेनिटाइजर सवा दो सौ रुपये का मिलने लगा है.
- 9-10 हजार रुपये वाला श्यओमी कंपनी का मोबाइल 10 से 11 हजार रुपये का हो गया है.
- एयरकंडीशनर 5% महंगा
- फ्रिज 6% महंगा
- माइक्रवेव 4% महंगा
- वॉशिंग मशीन 5% महंगा हो चुका है.
- इस साल पेट्रोल अब तक 5 रुपये सस्ता हो गया है.
- डीजल भी 68 रुपये से 63 रुपये पर आ गया है.
- 24 घंटे के भीतर बुकिंग कराने पर फ्लाइट पहले के मुकाबले 30% सस्ती हो गई है, क्योंकि लोग लगातार टिकट कैंसिल करा रहे हैं.
- 200 रुपये वाला चिकन 100 रुपये से भी कम में मिल रहा है.
- ईरान से लेकर चीन तक चायपत्ती आयात नहीं हो रहा. नतीजा चायपत्ती 40% तक सस्ती हो गई है.