1. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस बीच नीति आयोग के सदस्‍य डॉ. वीके पॉल ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा है कि ऑक्सफोर्ड और वुहान वैक्सीन के शुरुआती नतीजे प्रोत्साहित करने वाले हैं. देश में 2 कोरोना वैक्सीन फेज-1, फेज-2 ट्रायल में आ चुके हैं. https://bit.ly/39eDJI9



2. सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों की याचिका पर राजस्थान हाई कोर्ट 24 जुलाई को फैसला सुनाएगा. हालांकि तब तक के लिए पायलट गुट को थोड़ी राहत जरूर मिली है. अदालत ने विधानसभा अध्यक्ष से अयोग्यता नोटिस पर कार्रवाई शुक्रवार तक के लिये टालने के लिए कहा है. https://bit.ly/3jm69oh

3. राजस्थान में बदलते सियासी पारे के बीच सीबीआई ने आज चुरू में तैनात एसएचओ विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी से लगभग 2 घंटे पूछताछ की. सीबीआई इस मामले में कांग्रेस की विधायिका कृष्णा पुनिया से भी लगातार पूछताछ कर रही है. इस मामले में आरोप है कि प्रेशर के चलते एसएचओ विष्णु दत्त ने आत्महत्या की थी. https://bit.ly/3fIZKkF

4. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल ‘बाहरी’ नहीं बल्कि उसके अपने लोगों द्वारा शासित किया जाता रहेगा. उन्होंने कहा कि गुजरात को सभी राज्यों पर शासन क्यों करना चाहिए? संघीय ढांचे की क्या जरूरत है? एक राष्ट्र-एक पार्टी प्रणाली बना दें. https://bit.ly/32MameK

5.  इस साल अमरनाथ यात्रा नहीं होगी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जीसी मुर्मू ने अमरनाथ यात्रा को लेकर आज बैठक बुलाई. इस बैठक में श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के प्रमुख सदस्य और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए. लंबी चर्चा के बाद सर्वसम्मति से अमरनाथ यात्रा रद्द किए जाने का फैसला लिया गया. https://bit.ly/2E4TQfQ

BCCI ने दिए संकेत, इस देश में आईपीएल का आयोजन होना तय https://bit.ly/2ZLHCRt

अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.