नई दिल्ली: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 26,672 नए मामले सामने आए हैं. इतने ही वक्त में राज्य में कोरोना का इलाज करा रहे 594 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में 29,177 लोग डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या 51,40,272 हो गई है.

इन नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमण के कुल केस 55,79,897 हो गए हैं. राज्य में फिलहाल मृत्यु दर 1.59 फीसदी है. आज सक्रीय मामलों की संख्या और कम होकर 3,48,395 रह गई है. बता दें कि शनिवार को करीब दो महीने बाद 26,133 नए कोरोना केस दर्ज हुए थे. पिछले कुछ दिनों में लगातार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिरा है. लॉकडाउन के दौरान सख्त पाबंदियों के चलते कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है.

मुंबई में कितने मामले आए?

मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1431 नए मामले सामने आए, जबकि इस महामारी से 49 और मरीजों की जान चली गई.बीएमसी ने बताया कि 23314 नमूनों की जांच से संक्रमण के यह नए मामले सामने आए हैं. बीएमसी ने एक बयान में कहा कि नए मामलों के साथ ही मुंबई में कोविड-19 के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 697810 हो गई है जबकि महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 4623 हो गया है.

नगर निकाय ने कहा कि आज 1470 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और इसके साथ ही महानगर में इस महामारी से संक्रमित कुल 652686 लोग ठीक हो चुके हैं. देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले इस महानगर में अब तक (रविवार तक) कुल 6072000 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

बयान के मुताबिक मुंबई में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 93 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि 16 से 22 मई की अवधि के दौरान मामलों की कुल वृद्धि दर 0.22 प्रतिशत रही। इसमें कहा गया कि मुंबई में संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर अब 331 दिनों की है.