Covid-19 Cases in India: दुनियाभर में कोरोना वायरस से संघर्ष अभी तक जारी है. भारत में एक बार फिर कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बढ़ते प्रकोप ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश में हाल के दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में काफी इजाफा देखा गया है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 11,739 नए केस सामने आए हैं. वहीं इस अवधि के दौरान 25 लोगों की कोरोना की वजह से जान चली गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है. शनिवार को एक्टिव मामलों की संख्या 91,779 थी.
लगातार दूसरे दिन गिरावट
देश में आज कोरोना के मामलों में दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 11,739 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 999 हो गई है. साथ ही देश में अब तक संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 33 लाख 89 हजार 973 पहुंच गई है. एक्टिव मामले बढ़कर 92 हजार 576 पहुंच गए हैं.
25 जून की स्थिति
25 जून को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,940 नए केस सामने आए. इस दिन 20 लोगों की जान गई. इस अवधि में देशभर में कोरोना के सक्रिय मामले 91,779 रहे. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक तीन लाख 63 हजार 103 कोरोना टेस्ट किए गए, जिससे इस दिन तक कुल टेस्ट की संख्या 86,02,58,139 हो गई थी.
24 जून को देश में कोरोना की स्थिति?
24 जून को कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 17,336 नए मामले सामने आए. वही इस दौरान कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई थी. ये 4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल दर्ज की गई. 23 जून की तुलना में इस दिन कोरोना के मामलों में 4,294 का इजाफा हुआ.
23 जून को कोविड-19 के मामले
23 जून को 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13,313 नए केस दर्ज किए गए. जबकि इस अवधि में 38 लोगों की जान चली गई. इस अवधि में देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 83,990 पहुंच गई. कोरोना से संक्रमण दर 2.03 फीसदी पर रहा.
22 जून के आंकड़े
22 जून को 24 घंटों के दौरान 12249 केस सामने आए थे. इस दौरान एक्टिव केस बढ़कर 81,687 हो गए थे. इतना ही नहीं इस अवधि में 13 लोगों की जान गई थी. इस दिन 21 जून की तुलना में 2326 केस का इजाफा दर्ज किया गया. इससे पहले 21 जून को देशभर में कोरोना के 9,923 केस सामने आए थे.
जून महीने में कोरोना के मामलों में उछाल?
- 26 जून- 11,739
- 25 जून- 15,940
- 24 जून- 17,336
- 23 जून- 13313
- 22 जून- 12,249
- 21 जून- 9,923
- 17 जून- 12,213
- 4 जून- 3962
- 3 जून- 4041
- 2 जून- 3712
- 1 जून- 2745
कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने एक बार फिर से गंभीर रूप ले लिया है. कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में जून के महीने में धीरे-धीरे काफी इजाफा देखा गया है. 1 जून को कोरोना के मामले 2745 थे. एक्टिव केस इस दौरान 18,386 रहे. वही 26 जून को एक्टिव केस बढ़कर 92,576 तक पहुंच गए हैं. वहीं 17 जून तक कोरोना के रोजाना मामले बढ़कर 12,213 तक पहुंच गए थे. 24 जून को तो भारी इजाफा देखा गया. इस दिन कोरोना के रोजाना आंकड़े 17 हजार पार कर गए. महाराष्ट्र (Covid-19 in Maharashtra), दिल्ली और केरल में कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है. वहीं वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी है. लोगों को तीसरा डोज लगाया जा रहा है. बच्चों के टीकाकरण में भी तेजी आई है.
ये भी पढ़ें:
India Covid-19 Update: कोरोना मामलों में मिली राहत, पिछले 24 घंटे में 11739 नए केस, 25 लोगों की मौत