Covid-19 Cases in India: दुनियाभर में कोरोना महामारी से जंग जारी है. इस बीच भारत में कोरोना (Corona) के मामलों में फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के मामले आज फिर से 10 हजार के पार हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार की तुलना में आज नए मामलों में इजाफा देखा गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 10,725 नए केस सामने आए हैं. बुधवार को यानी 24 अगस्त को कोरोना संक्रमण के 10,649 नए मामले सामने आए थे.


स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना से 13,084 लोग ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस में और भी कमी आई है. कोरोना के एक्टिव मामले (Corona Active Cases) घटकर अब 94,047 हो गए हैं. बुधवार को एक्टिव केस की संख्या 96,442 थी. 


कोरोना के मामलों में फिर इजाफा


देशभर में कोरोना के नए मामलों में आज मामूली बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19 ) के 10,725 नए केस सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से 36 लोगों की जान चली गई है. इसके साथ ही देशभर में कोरोना संक्रमण की वजह से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,27,488 हो गई है. बता दें कि 23 अगस्त को कोविड-19 के 8,586 नए केस मिले थे.


अब तक कितने मरीज हुए ठीक?


पिछले 24 घंटों में, 13,084 से अधिक लोग कोविड-19 संक्रमण से ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में अब तक 4 करोड़ 37 लाख 57 हजार 385 से अधिक लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 98.60 फीसदी है. देश भर में अब तक 88.39 करोड़ से अधिक कोविड-19 परीक्षण किए गए हैं, जिसमें पिछले 24 घंटों में 3,92,837 परीक्षण किए गए हैं. 


टीकाकरण अभियान जारी


कोरोना वायरस (Coronavirus) टीकाकरण (Vaccination) अभियान के तहत, अब तक 210.31 करोड़ से अधिक कोविड-19 (Covid-19) वैक्सीन खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटे की अवधि में 23 लाख 50 हजार 665 खुराक दी गई हैं. अब तक केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 200.32 करोड़ कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी है. इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दैनिक मामलों में इजाफा को देखते हुए आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की निगरानी जारी रखने के निर्देश दिए हैं.