Covid-19 in India Update: दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से जंग अभी तक जारी है. इस बीच भारत में भी कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 7,584 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से 24 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना संक्रमण की वजह से अब तक मरने वालों की संख्या 5 लाख 24 हजार 747 पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि देश में 99 दिनों बाद इतने मामले आए हैं. इसी साल एक मार्च को 7 हजार 554 मामले दर्ज किए गए थे.


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 3,791 मरीज ठीक भी हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को भी देश में 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से देश के सभी राज्यों को चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षा संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए थे. 





देश में कोरोना के 7,584 नए केस 


देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में 4.8 फीसदी का इजाफा हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7,584 नए केस सामने आए हैं. देश में गुरुवार को 99 दिनों बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 7,240 नए मामले दर्ज किए गए थे, जो दैनिक मामलों में करीब 39 फीसदी की बढ़ोत्तरी है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों के भीतर कोरोना के 622 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि महाराष्ट्र में नए कोविड मामलों की संख्या 2813 दर्ज की गई है. 


कोरोना से संबंधित ताजा आंकड़े


•पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामले -  7 हजार 584


•पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले मरीज  - 3 हजार 719


•पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत - 24


•कोरोना से कुल मौत - 5 लाख 24 हजार 747


•एक्टिव मामले - 36 हजार 267


•कुल रिकवरी -  4 करोड़ 26 लाख 44 हजार 92


कोरोना के मामलों में इजाफे से बढ़ी चिंता


देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग को लेकर वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. हर घर दस्तक अभियान (Har Ghar Dastak Campaign) में तेजी आई है. कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में बढ़ोत्तरी से स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों की चिंता भी काफी बढ़ गई है.