Covid-19 in India Update: कोरोना महामारी से दुनिया के कई देशों में अभी तक जंग जारी है. भारत में भी कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 (Covid-19) के 17,336 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के एक्टिव मामलों (Corona Active Cases) की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है. ये 4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल है.


गुरुवार की तुलना में पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 4,294 मामलों की बढ़ोत्तरी हुई है. कोरोना मामले बढ़ने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई. वहीं 24 घंटों में कोरोना से 13 और लोगों की मौत भी हुई है. 


4 महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल


भारत ने पिछले 24 घंटों में 17,336 नए कोविड मामले दर्ज किए, जो गुरुवार की तुलना में 30 फीसदी अधिक है. ये पिछले चार महीने में कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी उछाल है. पिछले 24 घंटों में 13 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 954 हो गई है. 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029  मरीज ठीक हुए हैं. अब तक कुल 85.98 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 4,01,649 टेस्ट किए गए हैं.





दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े


वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में बीते गुरुवार को कोरोना के 1934 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 8.10 फीसदी रही. महाराष्ट्र कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5 हजार 218 नए मामले सामने आए हैं. जून के महीने में मुंबई में 23 लोगों की मौत हुई है. वहीं केरल में 3 हजार 890 नए मरीज सामने आए और 7 मरीजों की जान गई है.


रोजाना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.32 फीसदी


देश में रोजाना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर पहुंच गई है, जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.07 फीसदी हो गई है. उधर, स्वास्थ्य अधिकारियों ने तीन महीने के अंतराल के बाद फिर से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) को कोविड​​-19 पॉजिटिव नमूने भेजना शुरू कर दिया है. देशभर में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान भी तेजी से जारी है. बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान में भी तेजी आई है.


ये भी पढ़ें:


Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच वायुसेना में भर्ती प्रक्रिया हुई शुरू, जानें क्या है पूरा प्रोसेस


COVID 19 Cases: दिल्ली में कोरोना ने डराया, 1900 से ज्यादा आए नए केस, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा