मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को इस बात के लिये भी मानसिक रूप से तैयार हो चुके हैं कि 15 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ सकती है. ऐसे में सबसे ज्यादा बेचैन दिख रहे हैं वो लोग जिन्हें शराब पीने की लत है. ऐसे में बाजार में चोरी छुपे शराब भी बेचने की घटनाएं तो सामने आ रही है और अब लॉकडाउन में बंद शराब की दुकानों में चोरी की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं.
महाराष्ट्र के अंबरनाथ में एक शराब की दुकान में चोरी होने की घटना और उसका सीसीटीवी वीडियों सामने आया है जिसमें चोर शराब की दुकान का ताला तोड़कर शराब की चुराते नजर आ रहे हैं. अंबरनाथ के ग्रीन सिटी इलाके में एक शराब की दुकान में चोरों ने बीयर की कई बॉक्स की चोरी को अंजाम दिया है. जिसका मामला पुलिस में दर्ज किया गया है.
लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र में ये पहली घटना नहीं जब शराब की दुकान में चोरी की घटना सामने आयी है. कुछ दिन पहले मुंबई के मीरारोड इलाके में भी चोरों ने शराब की दुकानों का ताला तोड़कर शराब चोरी की घटना को अंजाम दिया. दरअसल लॉक डाउन की वजह से इस वक्त चारों तरफ सन्नाटा है रहता है. रात में पुलिस भी ज्यादा गस्त लगाती नहीं नजर आती है. जिसका फायदा उठा रहे हैं ये चोर जिनके निशाने पर सबसे ज्यादा शराब की दुकानें हैं. ऐसे में ये चोर शराब की दुकानों के अलावा और भी दुकानों को न बनाये इसके लिए भी पुलिस को सचेत रहने की जरूरत है.
हनुमान जयंती पर जारी हुआ श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट का 'लोगो', भगवान राम के साथ भक्त हनुमान भी हैं विराजमान MP:भोपाल CMHO के जज्बे की सीएम शिवराज ने जमकर की थी तारीफ, अब हुआ ट्रांसफर