जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस लगातार पैर पसारता जा रहा है. अब तक ग्रीन जोन चल रहे जालौर और सिरोही जिले भी जहां इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं वहीं अब तक कोरोना मुक्त चल रहा चित्तौड़गढ़ जिला प्रदेश के नए हॉट स्पॉट में तब्दील हो चुका है. प्रदेश के 33 में से 31 जिलों में कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. सिर्फ श्री गंगानगर और बूंदी जिले अब तक कोरोना की मार से बचे हुए हैं.
राजस्थान के सिरोही और जालौर जिले लॉकडाउन 2.0 तक ग्रीन जोन में थे, लेकिन लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरु होते ही अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला भी शुरु हो गया.
इसके साथ कोरोना वायरस ने इन ग्रीन जोन जिलों में भी अपनी दस्तक दे दी. जालौर में गुजरात से आए दो मजदूरों की वजह से कोरोना संक्रमण फैल गया तो सिरोही में भी अहमदाबाद से आए एक मजदूर ने जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को निमंत्रण दे दिया. हालांकि सिरोही के जिला प्रशासन का काम काबिले तारीफ रहा जिसने समय पर सही कदम उठाकर महामारी को आगे बढ़ने से रोक दिया.
दरअसल ये मजदूर दो मई को निजी बस से सिरोही आया था और इसके वहां पहुंचते ही उसे जिला प्रशासन ने आइसोलेशन में भेज दिया. इस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही प्रशासन ने उसकी ट्रैवल हिस्ट्री के आधार पर संपर्कों को तलाश कर आगे की कार्रवाई कर दी. इसकी वजह से जिले में कोरोना का फैलाव नहीं हुआ. प्रवासी मजदूर ही जालौर में कोरोना के वाहक साबित हुए. यहां एक साथ चार मामले पॉजिटिव पाए गए हैं.
इनके अलावा राजस्थान का चित्तौड़गढ़ जिला कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन चुका है. इस जिले का निम्बाहेड़ा अभी सौ से ज्यादा पॉजिटिव मरीजों की वजह से प्रशासन के लिए सर दर्द बना हुआ है. चित्तौड़गढ़ में मध्यप्रदेश से लौटा एक शख्स पहले अपने परिवार फिर रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों को महामारी बांटता चला गया.
राजस्थान में कोरोना वायरस से अब तक 95 मौतें हो चुकी हैं और साढ़े तीन हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश के आठ जिले ऐसे हैं जहा कॉरोना पॉजिटिव का आंकड़ा सौ से ज्यादा पहुंच गया है. इनमें जयपुर तो एक हजार से भी ज्यादा मरीजों वाला जिला है तो जोधपुर भी जयपुर से होड़ करता दिख रहा है. यहां अब तक आठ सौ से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें
एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा- जून-जुलाई में आएगा कोरोना के मामलों का पीक, ये लंबी लड़ाई कोरोना वायरस: मुंबई के सायन हॉस्पिटल में लाश के पास मरीज का इलाज, वीडियो से मचा हड़कंप