नई दिल्ली: कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर होने जा रहे रविवार के 'जनता कर्फ्यू' से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस महामारी से बचाव के लिए सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को नाकाफी बताते हुए कई सुझाव दिए हैं. शनिवार शाम बयान जारी कर सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को सलाह दी है कि सरकार को कोरोना की जांच दर में इजाफा करने के साथ ही अस्पतालों की जानकारी और सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करनी चाहिए. सोनिया गांधी ने सरकार से किसान, मजदूरों से लेकर सभी क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज की मांग की है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी कोरोना की वजह से ठप कामकाज से प्रभावित छोटे दुकानदारों और मजदूरों के लिए बड़े आर्थिक पैकेज के तत्काल एलान की मांग की है.
कोरोना के प्रकोप को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री से सात बिंदुओं पर ध्यान देने और जल्द समाधान करने की अपील की है. सबसे पहले जांच दर का मुद्दा उठाते हुए सोनिया गांधी ने सवाल उठाया कि 130 करोड़ नागरिकों के देश में अब तक केवल 15,701 मामलों में ही सैंपलों की जांच की गई है. सोनिया के मुताबिक पर्याप्त समय मिलने, समय पर चेतावनी और दूसरे देशों से मिली सीख के बावजूद सरकारी व प्राइवेट सेक्टर की क्षमताओं का पूरा उपयोग नहीं किया. सोनिया गांधी ने मांग की है कि निगरानी में रखे गए सभी लोगों की कोरोना की जांच बड़े स्तर पर की जानी चाहिए.
सोनिया ने अस्पतालों में मौजूद सुविधा, इमरजेंसी नंबर जैसी सूचना लोगों तक पहुंचाने के लिए पोर्टल बनाने और इसके लिए बजट की जरूरत बताई है. सोनिया गांधी ने कोरोना संक्रमण की जांच और इलाज में लगी मेडिकल टीम और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा उपकरणों की कमी की शिकायत करते हुए इनके लिए सुरक्षा उपकरण और आर्थिक प्रोत्साहन की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने बाजार में मास्क, सैनिटाइजर आदि की कालाबाजारी और चावल, दाल, सब्जियों के बढ़ते दाम पर भी चिंता जताई है.
सोनिया गांधी ने दिहाड़ी मजदूरों, असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों, अस्थाई कर्मचारियों के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाने का सुझाव भी सरकार को दिया है. उन्होंने मांग की है कि सरकार को हर सेक्टर के लिए विशेष राहत पैकेज का एलान करना चाहिए. साथ ही जरूरी टैक्स ब्रेक, ब्याज सबवेंशन, देनदारियों से लेकर ईएमआई में छूट देनी चाहिए. कोरोना और ओला से प्रभावित किसानों के लिए भी राहत पैकेज की मांग की गई है.
सरकार से मांग के अलावा सोनिया गांधी ने लोगों को घर में रहने की अपील करते हुए बुजुर्गों और बच्चों का खास ख्याल रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि घर पर रहने से वायरस के फैलने पर रोक लग सकेगी. बयान में सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना महामारी ने लाखों लोगों का जीवन खतरे में डाल दिया है. इसके कारण देश में अफरातफरी और डर का माहौल बना है जिसमें लोगों के दैनिक जीवन और आजीविका को प्रभावित किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने लोगों को भयभीत ना होने की सलाह देते हुए भरोसा व्यक्त किया कि धैर्य और दृढ़ निश्चय के साथ हम इस गंभीर समस्या से निपट लेंगे, लोगों की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हम सब एकजुट होकर खड़े हैं. इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री के देश के नाम संबोधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि कोरोना से लड़ाई में कांग्रेस सरकार के साथ है.
यह भी पढ़ें-
Coronavirus: केजरीवाल का एलान- कल नहीं चलेंगी 50% बसें, जरूरत पड़ी तो दिल्ली को लॉकडाउन करेंगे