नई दिल्ली: एम्स ने कल यानी 24 मार्च से अगले आदेश तक विशेष सेवाओं समेत ओपीडी, सभी नए और पुराने मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद करने का आदेश जारी किया है. इससे पहले एम्स ने कोविड 19 महामारी पर नियंत्रण के लिये अपने संसाधनों के इस्तेमाल को लेकर 23 मार्च से मरीजों का नियमित वॉकइन ओपीडी रजिस्ट्रेशन अस्थायी तौर पर निलंबित करने का फैसला लिया था.

अस्पताल के कैंपस में भीड़ कम रखने के लिए कहा गया

एम्स ने शुक्रवार को कहा था कि सभी गैर जरूरी सर्जरी और उपचार स्थगित करने का फैसला लिया गया है. इसमें निर्देश दिया गया था कि 21 मार्च से सिर्फ जीवनरक्षक आपात सर्जरी ही की जाएंगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अस्पतालों और चिकित्सा शिक्षा संस्थानों से उचित संख्या में वेंटिलेटर और उच्च प्रवाह वाले आक्सीजन मास्क खरीदने को कहा है. इसके साथ ही अस्पताल परिसरों में भीड़ कम से कम रखने के लिये कहा गया है.

भारत में कोरोना की वजह से अब तक नौ लोगो की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 478 हो गई है. अब तक कुल 9 लोगो की मौत हुई है. केरल में 91,महाराष्ट्र में 89, कर्नाटक में 19 और यूपी में 31 मामले सामने आए हैं. सोमवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है. केन्द्र सरकार ने वायरस पर नियंत्रण के लिये लागू पाबंदियों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है. कोरोना वायरस से दुनियाभर में 14,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.