Omicron Variant in India: चीन, जापान, यूएस समेत कई देशों में कोरोना (Coronavirus) के बेकाबू होते मामलों के बाद भारत में चिंता बढ़ गई है. बीते दिन ही पता चला है कि भारत में ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट मौजूद हैं. चीन और अमेरिका में कहर बरपाने वाले वेरिएंट्स भी भारत में पाए गए हैं. ऐसे में कोरोना की नई लहर को लेकर देश में चिंता बनी हुई है. सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या आने वाले सप्ताह में कोरोना के मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी? अब सरकार के टॉप एक्सपर्ट ने बड़ा दावा किया है. 


कोविड वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने मंगलवार (10 जनवरी) को कहा कि, "यहां वायरस बहुत हैं, लेकिन देश में इसकी स्पीड नहीं बढ़ रही है. हमने अपनी जीनोमिक निगरानी बढ़ा दी है और एयरपोर्ट स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. हमने अब तक टेस्टिंग में जो कुछ पाया है, उसमें हमें कोई नया वेरिएंट नहीं मिल रहा है. यहां तक कि सीवेज का नमूना भी लिया गया है, लेकिन हमें आने वाले सप्ताह में कोई नया वेरिएंट या वृद्धि की संभावना नहीं दिख रही है." 


"घबराने की जरूरत नहीं है"


डॉ. एनके अरोड़ा ने आगे कहा कि, "भारत में हम जो ओमिक्रोन वेरिएंट देख रहे हैं, उसे दुनिया के किसी भी हिस्से में भी देखा जा सकता है. COVID वेरिएंट पैर जमाने या संक्रमित व्यक्ति के अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन पाए हैं. घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन हमें यूरोपीय, उत्तरी अमेरिकी और पूर्वी एशियाई देशों पर कड़ी नजर रखने की जरूरत है." 


देश में ओमिक्रोन के सभी वेरिएंट मौजूद


कोरोना को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा था कि 29 दिसंबर, 2022 और सात जनवरी, 2023 के बीच लिए गए 324 कोविड पॉजिटिव सैंपल की ‘सेंटिनल सीक्वेंसिंग’ से पता चला है कि इनमें सभी में ओमिक्रोन सब-वेरिएंट की मौजूदगी मिली है. जिनमें बीए.2, बीए 2.75, एक्सबीबी (37), बीक्यू.1 और बीक्यू.1.1 (5) व अन्य वेरिएंट शामिल हैं.


मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जिन क्षेत्रों में इन वेरिएंट का पता चला है, वहां मृत्यु दर या संक्रमण के मामलों में वृद्धि की सूचना नहीं है. इसके अलावा एक्सबीबी (11), बीक्यू.1.1 (12) और बीएफ7.4.1 (1) पचास अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के पॉजिटिव नमूनों में पाए गए मुख्य वेरिएंट थे, जिनके नमूनों का अब तक जीनोम अनुक्रमण किया गया है. 


ये भी पढ़ें- 


Coronavirus: देश में ओमिक्रोन के कितने सब वेरिएंट? जांच में हुआ खुलासा