भोपाल: देश और दुनिया में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 529 हो गई है. इसके अलावा जानलेवा वायरस से 40 लोगों की मौत हो गई है. राहत की बात ये ही कि 38 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है और उन्हें घर भेज दिया गया है. इंदौर में पिछले 24 घंटे में 46 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं भोपाल में 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जानिए मध्य प्रदेश में कहां कितने आए मामले सामने

इंदौर 281 मामले भोपाल 131 मामले उज्जैन 15 मामले खरगोन 14 मामले बड़वानी 14 मामले मुरैना 13 मामले विदिशा 13 मामले होशंगाबाद 10 मामले जबलपुर 9 मामले ग्वालियर 6 मामले खंडवा 6 मामले देवास 3 मामले छिंदवाड़ा 2 मामले श्योपुर 2 मामले बैतूल 1 मामला रायसेन 1 मामला धार 1 मामला सागर 1 मामला शाजापुर 1 मामला मंदसौर 1 मामला रतलाम 1 मामला

वहीं इंदौर में 30, उज्जैन में  5, खरगोन में 2, छिंदवाड़ा में 1, भोपाल में 1, देवास में 1 मौत हुई है. इसके अलावा इंदौर में 29, भोपाल में 2, जबलपुर में 4, ग्वालियर में 2, और शिवपुरी में 1 मरीज ठीक हुआ है.

ये भी पढ़ें

महाराष्ट्र: लॉकडाउन को आगे बढ़ने की स्थिति में नहीं होगी जरूरी वस्तुओं की कमी, भारतीय रेलवे का मास्टर प्लान

दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार, 3 और हॉटस्पॉट सील, अब तक 33 इलाके पूरी तरह बंद