नई दिल्ली: कोरोना वायरस से दुनियाभर में दो लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं और अब तक 9,000 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में भी COVID 19 फैल रहा है और अब तक 173 मामले सामने आए हैं और इसके संक्रमण से चार लोगों की मौत हो चुकी है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाली सभी फ्लाइट्स को बंद कर दिया गया है. यह फैसला 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए लागू होगा. आदेश में कहा गया है, ''भारत ने 22 मार्च से 29 मार्च तक सभी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है.''
दरअसल, भारत में ज्यादातर वो लोग संक्रमित हैं जिन्होंने विदेश की यात्रा की है और यही वजह है कि केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है. भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से आज चौथी मौत हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से चौथे व्यक्ति की मौत पंजाब में हुई है.
मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है. इनमें 25 विदेशी नागरिक (17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया और सिंगापुर का एक-एक) हैं. अभी तक पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया, ‘‘भारत में फिलहाल कोविड-19 के कुल 149 मामले हैं.’’ उसके अनुसार, अभी तक 20 लोगों का इलाज हो चुका है, या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है या फिर वे कहीं और चले गए हैं.