नई दिल्लीः भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शनिवार को संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,36,657 तक पहुंच गया. वहीं इस संक्रमण से देश भर में 6,642 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार मरीज और संक्रमण से मौत हो रही है. पिछले सात दिनों 62 हजार से ज्यादा नए केस और 16 सौ से ज्यादा मौत हुई है.

पिछले सात दिनों में 62,894 नए केस रिपोर्ट हुए है. पिछले सात दिनों में प्रत्येक दिन आठ हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है. - 31 मई को 8380, - 1 जून को 8392, - 2 जून को 8171, - 3 जून को 8909, - 4 जून को 9304, - 5 जून को 9851, - 6 जून को 9887,

भारत के कुल मामले के 26.57% केस पिछले सात दिनों में सामने आए हैं. हर दिन केस सिर्फ बढ़ ही रहे है कहीं भी कमी देखने को नहीं मिली है.

वहीं इस संक्रमण से पिछले सात दिनों में 1,671 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. - 31 मई को 193 - 1 जून को 230 - 2 जून को 204 - 3 जून को 217 - 4 जून को 260 - 5 जून को 273 - 6 जून को 294 हर दिन सिर्फ बढ़ोतरी ही दर्ज हुई है. बीते सात दिनों में औसतन 200 से ज्यादा मरीजों कि मौत हुई है. भारत में अब तक कुल मौत का 24.34% मौतें बीते सात दिनों में हुई है.

30 जनवरी को भारत में पहला केस सामने आया था. 19 मई को भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंच गए. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 3 जून को दो लाख के पार हो गई. एक लाख केस होने में 110 दिन लगे. वहीं 125 दिनों में भारत में दो लाख मरीज हो गए.

इस बीच एक राहत की बात ये है की इस संक्रमण से ठीक भी हो रहे हैं. अब तक इस संक्रमण से 1,14,072 मरीज ठीक हुए है. देश में रिकवरी रेट 48.20% है. वहीं मृत्यु दर 2.80% है.

यह भी पढ़ेंः

पूर्व दिल्ली पुलिस आयुक्त वेद मारवाह का निधन, झारखंड समेत तीन राज्यों के राज्यपाल भी रहे

Haj 2020: हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा 2020 के लिए जमा कराए गए पैसों को वापस करने का फैसला लिया