1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री का यह देश के नाम तीसरा संबोधन होगा. माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री संबोधन में देश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान कर सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि आवश्यक वस्तुओं के ट्रांसपोर्टेशन के लिए राज्य सरकारें मालवाहक वाहनों को आवाजाही करने की इजाजत दे. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि गांव में फसलों की कटाई के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और ज्यादा छूट दी जाए. https://bit.ly/2V83YdX

2. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब चार बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में 796 कोरोना के मामले आए और 35 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने राहत भरी खबर भी दी. अब तक 980 लोग रिकवर हो चुके हैं. 141 लोग एक दिन में रिकवर हुए हैं. COVID-19 के कुल मामलों की बात की जाए तो 9352 है और इनमें से 324 लोगों की मौत हुई है. https://bit.ly/2V6itPf 3. चीन से कोरोना वायरस के टेस्टिंग किट की पहली खेप 15 अप्रैल को भारत पहुंचने की संभावना है. सरकार ने आज इस बात की जानकारी दी. आईसीएमआर के अधिकारी आर गंगाखेडकर ने कहा कि अभी तक दो लाख से ज्यादा जांच की जा चुकी है. हमारे पास अगले छह हफ्ते तक टेस्ट जारी रखने के लिए पर्याप्त भंडार है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पंद्रह राज्यों के जिन 25 जिलों में पहले मामले सामने आये थे, वहां पिछले 14 दिनों में कोई नया मामला नहीं सामने आया है. https://bit.ly/2JXEx8t 4. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने तमिलनाडु में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है. पलानीस्वामी ने कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के साथ हुई बैठक में उन्होंने इन पाबंदियों को इस माह के आखिर तक बढ़ाने का समर्थन किया था और कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी पाबंदियों को बढ़ाने की वकालत की थी. https://bit.ly/3ejCd9K 5. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप का मामूली झटका महसूस किया गया. इस क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में दूसरी बार भूकंप का झटका आया है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के अनुसार दोपहर 1 बजकर 26 मिनट पर आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.7 मापी गयी. केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक जी एल गौतम ने बताया कि भूकंप का केन्द्र दिल्ली में वजीराबाद के पास सोनिया विहार में जमीन से पांच किलोमीटर नीचे था. https://bit.ly/3cdNXsj अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.