Corona 2nd Wave LIVE: देश में 44 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम नए मामले, जानिए ताजा आंकड़े
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान की धीमी गति को लेकर विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत 2021 के आखिर तक अलग-अलग टीकों की 259 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा. कोरोना से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 May 2021 09:58 AM
बैकग्राउंड
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट...More
Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. दूसरी लहर के बीच देश में टीकाकरण अभियान की धीमी गति को लेकर विपक्ष केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच सरकार की ओर से कहा गया है कि भारत 2021 के आखिर तक अलग-अलग टीकों की 259 करोड़ खुराक का उत्पादन करेगा. केंद्र देश में वैक्सीन उत्पादन में तेजी लाने के लिए सभी कोशिश कर रहा है. कोरोना वायरस से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.दिल्ली सरकार ने गठित की 2 समितियांकोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए दिल्ली सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली सरकार की ओर से एलान किया गया था कि तीसरी लहर के बच्चों के ज़्यादा प्रभावित होने की संभावना है, ऐसे में एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा. साथ ही ये आंकलन भी किया गया कि दिल्ली में तीसरी लहर के दौरान करीब 40 हज़ार बेड्स की ज़रूरत पड़ सकती है. इसी सिलसिले में दिल्ली सरकार ने तीसरी लहर के एक्शन प्लान को ध्यान में रखते हुए दो अलग-अलग समितियों का गठन किया है.सरकार ने कोरोना गाइडलाइंस 30 जून तक बढ़ाईंकेंद्र सरकार का कहना है कि कई राज्यों में अभी भी कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या काफी ज्यादा है. जिसके चलते केंद्र सरकार ने मौजूदा कोविड -19 नियंत्रण दिशानिर्देशों को 30 जून तक बढ़ा दिया है. गृह मंत्रालय ने कोविड -19 नियंत्रण दिशानिर्देशों को 30 जून तक बढ़ाए जाने के आदेश के साथ ही कहा है कि जिन राज्यों और जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले अब भी ज्यादा हैं वहां पर कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए तेजी से उपाय किए जाने चाहिए. यह भी पढ़ें-Corona 3rd Wave: दिल्ली सरकार ने गठित की 2 समितियां, बच्चों को ध्यान में रखकर की जा रही हैं तैयारियांRBI ने कहा- वित्त वर्ष 2021 में नहीं हुई 2000 के नोटों की सप्लाई, नोटबंदी के बाद 500 के नोट का चलन सबसे ज्यादा
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोना वायरस की स्थिति आज नियंत्रण में है. हम उन ज़िलों में लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं, जहां पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है या जहां बेड की उपलब्धता में कोई दिक्कत है, लेकिन जहां पॉजिटिविटी रेट राज्य औसत से कम है, हम वहां पाबंदियों में छूट दे सकते हैं.